Faridabad NCR
स्वास्थ्य जांच शिविर एक सराहनीय कदम: कृष्णपाल गुर्जर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सूरजकुंड दयालबाग रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के ऑफिस में किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भाजपा के जिला सचिव हरेन्द्र भड़ाना द्वारा किया गया। इस शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ तिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सीमा त्रिखा, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर एक सराहनीय कदम है और इस स्वास्थ्य जांच से निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी फायदा होगा। लोगों को ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर का फायदा जरूर उठाना चाहिए। ऐसे आयोजनों को लगातार करते रहना चाहिए। ताकि जो लोग बीमार हैं उनको आसानी से डॉक्टर और दवाई उपलब्ध हो जाए। स्वास्थ्य जांच शिविर में आंखों का इलाज, बीपी, शुगर टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट निशुल्क किए गए।
इस अवसर पर रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के लोगों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री को लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को फोन कर जल्दी से जल्दी समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए।
उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि उनका प्रयास है कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो। पेयजल, सफाई, नालियां, सीवर, पार्क, सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्य करवाए जा रहे है।
कार्यक्रम में मेवला मंडल अध्यक्ष कमल शर्मा, जगजीत सिंह बिष्ट, नारायण वर्मा, लक्की मेहसी, डीएस राणा, गीता वाही, भूरन झा, अनिकेत, हरीश भड़ाना, रवि भड़ाना प्रदीप नागर, चंदन नेगी, निर्मला दुबे, सुनीता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।