Faridabad NCR
स्वास्थ्य विभाग के प्रबंध निदेशक रिपुदमन सिंह ढिल्लो ने किया आईसीयू वार्ड का उद्घाटन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 मई। फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग के प्रबंध निदेशक रिपुदमन सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल में अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने बीके अस्पताल के द्वितीय तल पर नव-निर्मित आठ बेड के आईसीयू वार्ड का उद्घाटन भी किया।
उद्घाटन के दिन ही आईसीयू वार्ड में तीन मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें से दो मरीज पथरी के ऑपरेशन हेतु तथा एक महिला पेट दर्द की समस्या के कारण भर्ती की गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रबंध निदेशक रिपुदमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है। इसी उद्देश्य से ‘सार्थक’ नामक एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के उप निदेशक जिलों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं।
इस अभियान के तहत आठ उप स्वास्थ्य निदेशकों के नेतृत्व में 24 सदस्यीय टीम ने सेक्टर-30, सेक्टर-3 स्थित एफआरयू एवं बीके अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को आईसीयू की सुविधा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए बीके अस्पताल में आठ बेड का आईसीयू वार्ड प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गिरते लिंगानुपात को लेकर बहुत ही गंभीर है। उन्होंने जिला में लिंगानुपात सुधारने, अंतरराज्यीय छापेमारी तेज करने और एमटीपी सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, टीबी नियंत्रण, डेंगू नियंत्रण, बच्चों के टीकाकरण और इम्युनाइजेशन जैसी स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।