Faridabad NCR
हार्ट रोग विषयक संगोष्ठी का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य डॉ महेंद्र गुप्ता के संरक्षण तथा महिला प्रकोष्ठ के निर्देशन में युवाओं में हार्ट अटैक के कारण एवं बचाव आदि विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता डॉ राकेश सपरा, वरिष्ठ सलाहकार और हृदय रोग विशेषज्ञ मरींगो एशिया हॉस्पिटल थे। सर्वप्रथम डॉक्टर राजेश जी ने उनका स्वागत किया। डॉ राकेश सपरा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज हृदय रोग को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही हमें नहीं करनी चाहिए। सचेत रहते हुए बीमारियों को टाला जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रेनू यादव ने किया। इस संगोष्ठी में कॉलेज के 100 से अधिक बच्चों ने एवं अध्यापकों ने हिस्सा लिया। डॉक्टर सबीना सिंह ने डॉ. राकेश सपरा का धन्यवाद किया कि उन्होंने ह्रदय रोग के बारे में हमें नियम जानकारी से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें अध्यापकों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इस कार्यक्रम के आयोजक समिति में डॉक्टर कविता सैनी, डॉ पूनम, मिस सोनिका, मिस निधि गुप्ता, मिस रेनू यादव, और मिस रिचा बंसल आदि रहे।