Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना ने एक तरफ मुश्किल समय का आभाष कराया तो वहीं दूसरी ओर पूरे देश में काफी लोगों ने मानवता का परिचय देकर जरुरतमंदों की मदद भी खूब की, हरियाणा के नूहं जिले में भी लोग खूब जरूरतमंदों की मदद को आगे आकर मदद कर रहे हैं। कल बीलिव इंडिया व फेयर ट्रेड फोरम इंडिया संस्था ने छछेडा गांव सामाजिक कार्यक्रम में गरीबों को राशन वितरित किया जिसमें नूहं विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
गांव के बुजुर्गों ने नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद द्वारा कोरोना में सामाजिक भागीदारी निभाने के लिए खूब प्रशंसा की जिसपर विधायक ने कहा कि ये उनका फ़र्ज़ है और समाज के लोगों की मदद करने का सौभाग्य मिलना भी बड़ी बात है, उन्होंने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए काम कि सराहना की।
नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि ये संस्था काबिले तारीफ काम कर रही हैं, उससे जुड़े कार्यकर्ता भी तारीफ़ लायक काम कर रहे हैं। मेवात इलाके में लोगों ने कोविड़ में बेहतरीन काम किया, जरूरतमंदों को राशन वितरित किया, मास्क – राशन वितरित किए और अभी भी जिम्मेदार लोग राशन वितरित कर रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने अपील करते हुए कहा सभी लोग मदद के लिए आगे आएं और जरुरतमंदों की मदद करें। मानव सेवा से बड़ी सेवा कोई और नहीं है, समाज एक दूसरे की मदद के लिए बना है। नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि वो हर वक़्त ज़रुरत मंद लोगों के लिए साथ खडे हैं और इस मुहीम को कई और गांवों में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आल्दुका, धांधूक, छपेडा, किरा गांवों में भी जल्द ऐसे कार्यक्रम होंगे।
आफताब अहमद ने कहा कि सभी लोग चाहे वो राजनैतिक दलों के हों, या सामाजिक कार्यकर्ता हों सब जरुरतमंदों की मदद करें और इंसानियत का फ़र्ज़ निभाएं। आफताब अहमद ने गांव के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी भी जनहित से जुड़े काम के लिए वो गांव के हर नागरिक के साथ खड़े हैं और सभी के विकास व खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान सुखी चेयरमेन, पूर्व सरपंच मित्रसेन, भारत, गुडडू, समशाद सहित काफी जिम्मेदार लोग मौजूद थे।