Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में हर्कोफेड ने युवाओं को उपलब्ध की सहकारिता के क्षेत्र में रोजगार की योजनायें
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में ,प्राचार्य एम.के गुप्ता के आमंत्रण पर हर्कोफेड ने विद्यार्थियों को सहायक समिति रजिस्टरेड करा कर, लघु उद्धयोग स्थापित करने की उन स्कीमो से अवगत कराया जिन के लिये सरकार आर्थिक सहयोग करती है। इस के साथ हर्कोफेड ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिस के मुख्य अतिथि राजपाल शर्मा (निरीक्षक कोपरेटिव सोसायटीज) रहे तथा अध्यक्ष रुप में डॉ राजपाल मौजुद रहे व कार्यक्रम का संयोजन डॉ लीना शर्मा व ड़ॉ प्रतिभा चौहान ने किया। इस प्रतियोगिता में जिले के आठ महाविध्यालयोँ ने भाग लिया जिस मे नेहरु कॉलेज से पूजा रावत प्रथम,स्नेह द्वितीय व डीएवी से नव्या तृतीय व अंकुर व अंजू को प्रोत्साहन पुरुस्कार मिला। मनोज गोयल एसीइओ हर्कोफेड ने व प्राचार्य एम के गुप्ता ने युवाओं को प्रेरित किया की वो हर्कोफेड के साथ मिलकर सहकारिता के साथ स्वरोजगार से सक्षम बनें।अन्त मे ड़ॉ राजपल इतिहास एचओडी, प्लेसमेंट कन्वीनर डॉ प्रतिभा चौहान व वाणिज्य एचओडी लीना शर्मा ,ने विध्यार्थियों को सहकारिता के साथ अपने व सब के विकास के लिये प्रेरित किया। सफल मंच संचालन करते हुए डॉ निधि गुप्ता भागीरथ ने सीता डागर, पवन, उर्मिला आदि सभी ने पर सहयोग किया।