Connect with us

Faridabad NCR

एच-1 की वीजा की एप्लिेशन फीस बढ़ाने से 70 फीसदी भारतीय होंगे प्रभावित : सुशील गुप्ता

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ के जाट भवन में रविवार को आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी तथा प्रदेश कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री पंडित राजेंद्र शर्मा ने की, जबकि इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील कुमार गुप्ता ने शिरकत की। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंचने पर डा. सुशील कुमार गुप्ता का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा के लिए एप्लिकेशन फीस बढ़ाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह सीधे-सीधे भारतीयों पर कुठाराघात है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि पहले इस वीजा की एप्लिेशन फीस एक से छह लाख रुपए थी, लेकिन एक साथ इसे 88 लाख करना न्यायसंगत नहीं है और आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बर्थडे पर जो रिटर्न गिफ्ट दिया है उससे हर भारतीय दुखी है। राष्ट्रीय हित सबसे पहले है। गले मिलना और लोगों से मोदी-मोदी के नारे लगवाना विदेश नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत एच-1बी वीजा धारक भारतीय हैं। इस वीजा पर एक लाख डॉलर की एनुअल फीस भारतीय टेक कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा असर डालती है, यह वृद्धि उनके लिए बहुत असहनीय है। भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ पहले ही लगाया जा चुका है। अकेले 10 क्षेत्रों में भारत को इससे 2.17 लाख करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, इस सरकार में गरीब और गरीब हो रहा है, जबकि पूंजीपति के हाथ की कठपुतली बन सरकार उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा पंजाब में बाढ़ से प्रभावित किसानों को आम आदमी पार्टी की सरकार 20 हजार रुपए एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे रही है, हरियाणा में भी बाढ़ से प्रभावित जिलों के किसानों को इसी हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने पॉलीथिन पर बैन लगाया था, लेकिन बाद में दुकानदारों व कंपनियों से सांठगांठ कर उसे फिर शुरु कर दिया, जब सरकार ने गुटखा, पान मसाला पर प्रतिबंध लगाया है, कहीं ऐसा न हो, सरकार कंपनियों से मिलकर इसे भी फिर से चालू कर दे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा नशे की गिरफ्त में जा रहा है, परिवार तबाह हो रहे है, सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। श्री गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह भाजपा सरकार की नाकामियों और जनविरोधी नीतियों को लेकर जन-जन में अभियान चलाए और लोगों को इस सरकार का असली चेहरा दिखाएं ताकि आने वाले समय में इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूंजी उसके कर्मठ कार्यकर्ता है और संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है, गांव-गांव, शहर-शहर अभियान चलाकर लोगों को संगठन से जोड़ा जा रहा है ताकि आने वाले चुनावों से पहले फरीदाबाद सहित समूचे हरियाणा में मजबूत संगठन तैयार हो और आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज हो सके। बैठक में संगठन मंत्री पं. राजेंद्र शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष अमन गोयल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र फौजदार, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू मान, देवराज गौड़ ज्वाइंट सेके्रटरी, नरेश शर्मा, विनय यादव, विरेंद्र तंवर, एसके बंसल, रवि डागर, कौशल ततारपुर सहित अनेकों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। 
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com