Faridabad NCR
अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ के छात्र की हत्या के मामले में नामजद आरोपी हिमांशु गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा संगीन मामलों के अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने रितेश हत्याकांड के मामले में दो और आरोपी हिमांशु व उज्जवल को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 27 मार्च को अग्रवाल कॉलेज के छात्र रितेश कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में मृतक के पिता संतोष कुमार वासी गर्ग कॉलोनी पार्ट 2 बल्लबगढ़ की शिकायत पर थाना शहर बल्लबगढ़ में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त अपराध को आरोपियों की धर पकड़ के लिए निर्देशित किया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने नामजद आरोपी हिमांशु सहित कुल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिमांशु, आर्य नगर, सेक्टर 2 फरीदाबाद का रहने वाला है तथा अग्रवाल कॉलेज में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है वहीं दूसरा आरोपी उज्जवल आजाद नगर बल्लबगढ़ का रहने वाला है तथा आरोपियों का दोस्त है।
हिमांशु से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि निशांत वासी झाड़सेंतली अग्रवाल कॉलेज में ही पढ़ाई करता है, 26 मार्च को किसी बात को लेकर निशांत से फोन पर आरोपी की गाली गलौज हुई थी, जिस पर आरोपी ने उसको अगले दिन देखने के लिए कहा था। फिर 27 मार्च को आरोपी, अपने साथी बल्लू, सचिन, पंकज, उज्जवल आदि को साथ लेकर निशांत व उनके साथियों के साथ मार्केट में झगड़ा किया। रितेश, निशांत की तरफ से झगड़े में आया था, झगड़े के दौरान रितेश को चाकू लग गया और चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं उज्ज्वल ने बताया कि दोस्तों ने फोन कर उसको बुलाया था, जिस पर वह डंडा लेकर झगड़े के लिए गया था।
दोनों आरोपियों को और अधिक जानकारी व बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले में आरोपी बल्लू उर्फ कौशलेंद्र, पंकज व सचिन को 28 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनको 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।