Faridabad NCR
भाईचारे व एकता का संदेश देता है होली का त्यौहार : राजीव जेटली
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली द्वारा सेक्टर-21ए में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राजीव जेटली ने समारोह में आने वाले लोगों को गुलाल व फूल बरसाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत किया। समारोह में सैकड़ों मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया और डीजे पर डांस इसके इस समारोह का जमकर आनंद उठाया। समारोह में दिल्ली के सदर बजाज सुप्रसिद्ध नन्द जी के छोले भटूरे का लोगों ने लुत्फ उठाया। इस मौके पर राजीव जेटली ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का संदेश देता है और इस त्यौहार को सौहादपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सद्भावना कायम होती है और एकता बढ़ती है, उन्होंने आए लोगों को होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी और कहा कि वह इस त्यौहार हो भाईचारे व एकता के साथ मिलजुलकर मनाए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, बन्नू बिरादरी के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, राजेश भाटिया, उद्योग पति नवीन सूद, कवींद्र चौधरी, मनोज नसवा, राज वोहरा, अमित आहूजा, संजय शर्मा , राजन मुथरेजा, सेवा भारती से डी पी कुकरेजा, हरिओम शर्मा, सुनील झा, विकास भाटिया, गजराज नागर, अरुण जी, डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह, उद्योगपति नवीन धमीजा, डा. पुनीता हसीजा, डा. ललित हसीजा, डा. सुरेंद्र मीणा, संतोष अस्पताल के चेयरमैन संदीप मल्होत्रा, सेक्टर-21डी के प्रधान श्री शुक्ला, सेक्टर-21ए के प्रधान सहित सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के मौजिज लोग भी मौजूद थे।