Faridabad NCR
पंचायत समिति द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पंचायत समिति कार्यालय सेक्टर-16 में होली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत भड़ाना चेयरमेन, जगदीश अधाना वाईस चेयरमेन पंचायत समिति फरीदाबाद, बीडीपीओ फरीदाबाद, एक्सईएन, डीडीपीओ फरीदाबाद, सुधीर नागर सरपंच, अमरपाल नागर वरिष्ठ भाजपा नेता, टिकुं सरपंच, पप्पू नागर सरपंच व सभी पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद, बीडीपीओ स्टॉफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर भारत भड़ाना चेयरमेन और वाईस चेयरमेन जगदीश अधाना ने उपस्थित लोगों को चन्दन का तिलक लगाया और उनके साथ फूलों की होली खेली। इस मौके पर भारत भड़ाना ने कहा कि भगवान और जनता का आर्शीवाद आप पर हमेशा बना रहे और आप दोबारा जीतकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करें तथा अपने क्षेत्र के विकास को चार चांद लगाएं। भारत भड़ाना ने कहा कि होली का त्यौहार हमें आपसी प्रेम भावना सिखाता है। हमें आपसी वैर भाव मिटाकर रंगो की की बजाए फूलों से होली खेलनी चाहिए।