Faridabad NCR
हयूमन लीगल एड एण्ड क्राईम कन्ट्रोल आर्गेनाईजेशन का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हयूमन लीगल एड एण्ड क्राईम कन्ट्रोल आर्गेनाईजेशन द्वारा होली मिलन समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। एनआईटी 5 नं0 स्थित बग्गा कॉम्पलेक्स परिसर में रंगारंग फूलों की होली कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधा-कृष्ण झांकी के चित्रण ने लोगों का मन मोह लिया। कलाकारों ने नृत्य व संगीत के माध्यम से समा बांध दिया। इस अवसर पर संगीतकार दिवाकर भाटिया ने होली तथा पंजाबी गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जगदीश भाटिया, पं0 सुरेन्द्र शर्मा बबली, कांग्रेसी नेता श्रीमती वेेणुका प्रताप, गुलशन बग्गा, राहुल सरदाना, मुकेश वशिष्ठ मीडिया सलाहकार, विमल खंडेलवाल जिला संयोजक ने पधार कर होली के कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
श्रीमती वेणुका प्रताप धर्मपत्नी विजय प्रताप ने कार्यक्रम में बताया कि भारत संस्कृति अपने आप में अनूठी है। हमारे हिन्दुओं के त्यौहार से ही पूरा वर्ष लोगों के जीवन में एक नई उर्जा मिलती रहती है। ऐसे में होली सौहार्द तथा भाईचारे का त्यौहार है जो एक दूसरे के प्रति प्रेम व समर्पण का भाव रखती है। इसी त्यौहार के चलते हम लोग अपने व्यस्त जीवन से निकल ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवारों के बच्चों में अपनी संस्कृति को सदैव जीवित रखने का कार्य करना चाहिए। हम सभी को मिलकर यह त्यौहार मनाना चाहिए।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलशन बग्गा ने कहा कि दो साल कोरोना से लड़ने के बाद हम आज मिलकर होली का त्यौहार मना रहे है। उन्होंने बताया कि अपनी परंपराओं को जीवित रखने के लिए निरंतर इसी प्रकार के आयोजन करते रहते हैं। साथ ही हमारा समाज धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में संस्था के प्रधान अनुराग शर्मा, महासचिव राधिका बहल, उपप्रधान अमित साहनी, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र ओझा, संस्था के लीगल एडवाइजर सुशील रावत, सचिव बलराज माहौर, जीत कुमार एडवोकेट, मनोज, इरफान, पिंकी चोपडा, रेखा, ऊषा, रितु आर्य, दिवाकर, राकेश भोपाल, पत्रकार चेतन शर्मा, दिनेश भारद्वाज आदि संस्था के सदस्य मौजूद थे।