Faridabad NCR
श्री सिद्धदाता आश्रम में धूमधाम के साथ मनाई गई होली

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम में होली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि भगवान अपने शरणागत की हर प्रकार से रक्षा करते हैं। उन्होंने स्वयं वचन दिया है कि जो मेरे शरणागत होगा, उसके कुशलक्षेम का ख्याल मैं रखूंगा।
उन्होंने कहा कि भगवान के रूप में गुरु जनों ने हमें बताया कि सेवा करने से इस मानव जीवन से मुक्ति तक की राह आसान हो सकती है, लेकिन सेवा करते समय किसी वस्तु की मांग करना गलत है। अध्यात्म में सेवा करने वाले की निजी मांग नहीं होनी चाहिए। आप ऐसे सेवा करें कि जैसे भगवान ने आपको यही काम सौंपा है। ऐसे व्यक्ति के मन में प्रेम उपजता है और प्रेम परमात्मा के निकट लाता है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आप सभी आश्रम के विचारों को प्रचारित प्रसारित करने में अपना सहयोग करें। बता दें कि यहां पर 29 मार्च को विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स की एक मीट रखी गई है जो आश्रम के प्रचार प्रचार में अपना सहयोग देंगे।
इस अवसर पर सुमधुर भजन तत्पश्चात आशीर्वाद एवं भोजन प्रसाद पाकर भक्तों ने प्रस्थान किया। आश्रम के बाहर भी पूरा दिन अनेक प्रकार के लंगर चलते रहे। वहीं जयपुर से आए मशहूर गायक संजय पारीक और लोकेश शर्मा ने भजनों पर भक्तों को खूब झुमाया।
कार्यक्रम में पहुंची फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि वह आश्रम वर्षों से आती हैं और यह आश्रम सभी को उनकी मनोवांछित इच्छाएं प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिताजी के साथ भी आश्रम आती रही हैं और हाल में भी अनेक बार आश्रम आई हैं । यह आश्रम दिव्य है। उनके साथ उनके पति एवं भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संदीप जोशी और भाजपा जिला फरीदाबाद अध्यक्ष राजकुमार बोहरा सहित अनेक नवनिर्वाचित पार्षद भी आश्रम में माथा टेकने पहुंचे।