Connect with us

Faridabad NCR

होली फेथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 अप्रैल। नंगला एनक्लेव पार्ट-2 स्थित होली फेथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी के पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने शिरकत की। वहीं विशेष रूप से क्षेत्र के प्रधान मामचंद भड़ाना, पर्वतीय कालोनी चौकी प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई भारत भूषण तथा हैड कांस्टेबल सोनू, शिक्षाविद् डा. प्रदीप गुप्ता, डा. राजेश मदान, मानव शर्मा, अरूण सिंह राजपूत, शोभित आजाद, अभिषेक सिंह, भूपेन्द्र श्योराण, अधिवक्ता डा. तरूण अरोड़ा, गुलाब सिंह, लालू सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्कूल के फाउण्डर सूर्य प्रताप सिंह व चेयरमैन हर्षित राघव ने मुख्य अतिथियों का फूल-माला पहनाकर, पगड़ी बांधकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर होली फेथ मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रिंसीपल सुचेता राघव ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों को बताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं। आगे बढऩे का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जा सकता है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अच्छा दिमाग रखने वाले लोग हैं। हर बच्चे में प्रतिभा है और उसे अवसर प्रदान कर निखारा जा सकता है। इनको अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि इन्हें भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निपटने का तरीका सिखाया जा सके।
वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम की थीम इंडिया ऑफ कलर्स रही। जिसमें बच्चों ने अपने भारत के बारे में सुन्दर-सुन्दर कविताएं सुनाई साथ ही स्वच्छता पर संदेश देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने स्वच्छ भारत से सभी को अवगत कराया।  इस अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत लघु नाटक भी प्रस्तुत किए गए। इसके बाद लघु नाटक के माध्यम से बालिका रक्षा की जानकारी दी साथ ही बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस व अन्य सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर स्कूल अध्यापिका अंजू, कल्पना, साधना, रिचा, पूनम यादव, पूनम सिंह, पीटीआई रोहित ठाकुर, ज्योति, दीपा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में सभी अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com