Connect with us

Faridabad NCR

होमर्टन ग्रामर स्कूल में ‘होमर्टन एनुअल फेस्ट, किडप्रेन्योर्स स्पेशल’ का भव्य आयोजन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 7 दिसंबर। होमर्टन ग्रामर स्कूल में 7 दिसंबर 2025 को भव्य होमर्टन एनुअल फेस्ट – किडप्रेन्योर्स स्पेशल का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिसर रचनात्मकता, नवाचार, उद्यमिता और उत्सव की ऊर्जा से जगमगा उठा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई माननीय मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल जी, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार, जिन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर को विशेष बनाया।
इसके अतिरिक्त फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस के गणमान्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे—मुख्य संरक्षक श्री टी. एस. दलाल जी, उपाध्यक्ष श्री बी. डी. शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री भारत भूषण जी, तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री वाई. के. महेश्वरी जी, श्री नारायण दागर जी और श्री मनीष डंगवाल जी।
विशिष्ट अतिथियों में एडवोकेट खेतरपाल खटाना जी, श्री मोहित शर्मा जी (निदेशक, तक्षक-शिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल) तथा श्री प्रयास दलाल जी (निदेशक, दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल) भी सम्मिलित हुए।
अमृत गुरदेव एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री राजदीप सिंह जी तथा विद्यालय प्रबंधन के सदस्य भी अपनी प्रतिष्ठित उपस्थिति के साथ समारोह की शोभा बढ़ाने उपस्थित रहे। वार्षिक उत्सव में होमर्टन के युवा विद्यार्थियों की उद्यमशीलता को KidPreneur स्टॉल्स के माध्यम से बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया, जहाँ बच्चों ने स्वयं निर्मित उत्पाद, नवीन अवधारणाएँ एवं संवादात्मक व्यवसायिक मॉडल प्रदर्शित किए। संपूर्ण कैंपस परियोजना-आधारित शिक्षण, सतत विकास लक्ष्य (SDGs), रोबोटिक्स–AI तथा विज्ञान की थीम पर आधारित प्रदर्शनी से जीवंत दिखाई दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शास्त्रीय नृत्य, प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक तथा ऊर्जावान व्यायामिक (जिम्नास्टिक) प्रदर्शन ने कार्यक्रम में रंग और उत्साह भर दिया। होमर्टन मॉल अनुभव, विविध लर्निंग शोकेस और विद्यालय के नवीन रूप से विकसित पिकलबॉल कोर्ट के उद्घाटन ने इस दिन को और भी विशेष और अविस्मरणीय बना
दिया।
कार्यक्रम का समापन प्रतिष्ठित विक्ट्री सेरेमनी के साथ हुआ, जिसमें शैक्षणिक वर्ष के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ नृत्य, संगीत, वक्तृत्व, खेल तथा रचनात्मक कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा, समर्पण और निरंतरता के

लिए पुरस्कृत किया गया। यह वार्षिक सम्मान समारोह होमर्टन ग्रामर स्कूल की उस भावना का उत्सव था, जो प्रत्येक विद्यार्थी में उत्कृष्टता के बीज बोने का संकल्प रखता है।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल जी ने कहा, “यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि होमर्टन ग्रामर स्कूल आत्मविश्वासी, रचनात्मक और भविष्य के लिए तैयार बच्चों का निर्माण कर रहा है। किडप्रेन्योर्स फेस्ट जैसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व और जीवन-कौशल का
विकास करते हैं। विद्यालय को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।”
अमृत गुरदेव एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री राजदीप सिंह जी ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “होमर्टन में हमारा विश्वास है कि हर बच्चे को ऐसे अवसर मिलें, जो उन्हें अपनी क्षमताओं को पहचानने में सक्षम बनाएं। आज का उत्सव हमारे विद्यार्थियों की क्षमता और हमारे शिक्षकों की निष्ठा का सुंदर प्रतिबिंब था।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com