Faridabad NCR
होमर्टन ग्रामर स्कूल ने पहले एकत्व मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन का सफल आयोजन किया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 जुलाई। होमर्टन ग्रामर स्कूल ने 4 व 5 जुलाई 2025 को अपने दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) सम्मेलन एकत्व का प्रथम संस्करण सफलता पूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन में कक्षा 6 से ऊपर के विद्यार्थियों ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए नेतृत्व, संवाद और समाधान कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री टी.एस. दलाल, चेयरमैन, एमवीएम सोसायटी द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं के वैश्विक मामलों में सहभागिता और कूटनीति में भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने सम्मेलन के लिए एक ऊर्जावान और उद्देश्यपूर्ण वातावरण तैयार किया।
सम्मेलन में विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए निम्नलिखित समितियों में भाग लिया:
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA)
संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग (UNCSW)
सर्वदलीय बैठक (AIPPM)
इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी समिति (IPL)
अंतरराष्ट्रीय प्रेस (IP)
प्रत्येक समिति में विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युद्ध जैसे समसामयिक व जटिल मुद्दों पर गहन चर्चा की। प्रतिभागियों ने उच्चस्तरीय शोध, भाषण कला और राजनयिक समझ का परिचय देते हुए प्रस्ताव पारित किए और गठबंधन बनाए।
सम्मेलन में पहली बार भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र, इंटरनेशनल प्रेस द्वारा रिपोर्टिंग और एक रोमांचक क्राइसिस सिमुलेशन भी शामिल था, जिससे अनुभव और भी यथार्थपरक और गहन हो गया।
समापन समारोह में डॉ. अरविंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधियों को बेस्ट डेलीगेट, हाई कमेंडेशन और ऑनरेबल मेंशन जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
ए.जी.ई.एस. के अध्यक्ष श्री रजदीप सिंह ने अपने संदेश में कहा, “शिक्षा एक औद्योगिक प्रक्रिया नहीं बल्कि एक कृषि प्रक्रिया है। जैसे बीज को बढ़ने के लिए समय, सही वातावरण और देखभाल की आवश्यकता होती है, वैसे ही विद्यार्थियों को भी एक पोषित वातावरण की ज़रूरत होती है जहाँ वे स्वतंत्र रूप से सोच सकें और जिम्मेदारी से कार्य कर सकें। एकत्व MUN इसी दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है।”
एकत्व MUN के इस पहले संस्करण को विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों से अत्यंत उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, जो यह दर्शाता है कि होमर्टन ग्रामर स्कूल वैश्विक दृष्टिकोण वाले, संवेदनशील और समाधानशील नागरिकों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध।