Connect with us

Faridabad NCR

जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा आयोजित ऑनलाइन योग कार्यशाला में मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की

Published

on

Spread the love
Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जिला इकाई नूंह द्वारा आयोजित ऑनलाइन योग कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने शिरकत की। योग कार्यशाला में इस दौरान लगभग 500 बच्चों ने ऑनलाइन योग कार्यशाला में योग और प्राणायाम के बारे में प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक अशरफ मेवाती ने किया। ऑनलाइन योग कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मानद महासचिव प्रवीण अत्री का स्वागत किया। योग प्रशिक्षक के रूप में निशा ने बच्चों को योग और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने अपने संबोधन में कहा कि योग प्राचीनतम समय से हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। योग से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। पहला सुख निरोगी काया यानी जीवन का सबसे बड़ा सुख स्वस्थ रहना है और जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी जीवन का आनंद उठाया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए पूरे विश्व में योग का महत्व बेहद बड़ा है इसलिए योग को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और व्यक्ति को बल बुद्धि और शांत चित प्रदान करता है। उन्होंने सभी से अपील की कि सभी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बन आएंगे क्योंकि योग के द्वारा हम बीमारियों से बचे रहेंगे और इससे हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होगा। मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सफल आयोजन के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री और ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित सभी योग प्रशिक्षकों समेत शिक्षाविदों और गणमान्य व्यक्तियों का परिषद द्वारा आयोजित आयोजन में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन आयोजित करने की घोषणा की।
इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि विश्व योग चैंपियन डॉ रमेश योगाचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर ने ऑनलाइन कार्यशाला के दौरान बच्चों को योग के लाभ और योग से बच्चे किस तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं प्रवचन के माध्यम से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों, प्रधानाचार्य, अभिभावकों, सामाजिक संगठनों से जुड़े सभी पदाधिकारी गणमान्य व्यक्ति ऑनलाइन उपस्थित रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com