Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 मई देश की सुरक्षा एवं आमजन की रक्षा के लिए दिन-रात कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को भाजपा ओल्ड फरीदाबाद मंडल की टीम ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और उनकी हौसलाफजाई की। भाजपा की जिला सचिव अनीता पाराशर ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में ये वीर योद्धा अपनी कर्तव्य परायणता को जारी रखे हुए हैं। हमें इनकी हौसलाफजाई करनी चाहिए, ताकि ये दो गुणे उत्साह के साथ लोगों की जान बचाने के अपने काम में जुट सकें। उन्होंने कहा कि आज देश जब मुश्किल हालातों से जूझ रहा है, तो स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टाफ, एएनएम, आशा वर्कर्स, पुलिस कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी हमारे लिए अपनी जान दांव पर लगाकर कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर ओल्ड फरीदाबाद भीम बस्ती की डिस्पेंसरी में पार्षद सुभाष आहूजा, मण्डल अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला सचिव अनीता पाराशर, बंसीलाल, परविंदर मल्होत्रा, अमित, कृष्ण एवं अन्य ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टाफ, एएनएम, आशा वर्कर्स एवं सफाई कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सभी ने इस मौके पर कोराना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा देश की सुरक्षा एवं आमजन हेतु सदैव तत्पर रहने वाले सभी सच्ची कर्तव्य निष्ठा से दिन-रात सेवा कर इस मुश्किल घड़ी में देश में आए इस वैश्विक संकट की घड़ी में मोर्चा संभाले हुए है। अपने घरों, परिवार से दूर रहकर ये पूर्ण दायित्व के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, जिसके लिए ये सैल्यूट के हकदार हैं।