Connect with us

Faridabad NCR

डबुआ मंडी में पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी : धर्मबीर भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 मई। डबुआ सब्जी मंडी में महिला एवं उसके बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृतव में मंडी सचिव विनय यादव से मिले और मंडी में असमाजिक तत्वों की द्वारा की जा रही गुंडागर्दी पर लगाम कसने की बात की। उन्होंने कहा कि हाल ही में सब्जी मंडी में पार्किंग स्टैंड पर खड़े होने वाले कुछ गुंडा तत्वों ने पर्ची न देने पर एक महिला एवं उसके बेटे के साथ जिस प्रकार से झगड़ा किया वह निंदनीय है और आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी। भड़ाना ने पुलिस प्रशासन से भी ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि मंडी में जो पार्किंग का ठेका है, उसमें केवल कमर्शियल वाहनों एवं जो कमर्शियल प्रयोग के लिए सब्जी खरीदने आते हैं, उनकी पर्ची काटने का प्रावधान है। मगर, ये पार्किंग वाले आम लोगों, जो घर को 100-50 रुपए की सब्जी खरीदने भी आता है, उससे भी पर्ची लेते हैंं, जो सरासर गलत है। मंडी सचिव विनय यादव ने मंडी में पार्किंग के नाम पर हुई इस घटना को शहर के लिए और मंडी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से मंडी का नाम खराब होता है। प्रशासन एवं पुलिस को भी इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के साथ जिला महासचिव भीम यादव, राकेश भडाना, मेहरचंद हर्षाना, सतीश चंदीला, राजकुमार, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार, संदीप राव, वर्मा जी, हरजिंदर सिंह मेंहदीरत्ता, रघबर दयाल आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com