Faridabad NCR
हृतिका गौतम नें राष्ट्रीय स्तर पर हुई स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर फ़रीदाबाद जिले का नाम रोशन किया
LFaridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान में अध्यनरत फ़रीदाबाद की बेटी कुमारी हृतिका गौतम नें राष्ट्रीय स्तर पर हुई स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल फ़रीदाबाद जिले का ही बल्कि अपने माता-पिता के साथ साथ हरियाणा राज्य का भी सिर गर्व से ऊँचा किया है।
राष्ट्रीय स्तर पर हुई इस परीक्षा में देश भर से उच्च शिक्षा गृहण कर रहे लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें कुमारी हृतिका गौतम नें प्रथम स्थान हासिल किया।
राष्ट्रीय स्तर की अपनी इस उपलब्धि के पीछे वे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ अपने माता श्रीमती ओमबती गौतम व पिता विमल गौतम द्वारा नित्-दिन दिए जाने वाली प्रेरणा को बताती हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना न केवल हृतिका गौतम का शौक़ है बल्कि ख़ुद को एक बडी प्रतियोगिता के लिए तैयार करना भी है। फ़रीदाबाद ज़िले में स्थित के. एल. मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद हृतिका गौतम बनस्थली विद्द्यापीठ, राजस्थान से गणित जैसे गंभीर विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के लिए अध्यनरत हैं।