Connect with us

Faridabad NCR

धरती पर प्रकृति बचेगी तभी मानव बचेगा : राजेश नागर 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लघु उद्योग भारती फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ इकाइयों ने संयुक्त रूप से सेक्टर 16ए स्थित दशहरा मैदान में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर ने कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ लगाकर उन्हें पालकर बड़ा करना चाहिए क्योंकि धरती पर प्रकृति बचेगी तभी जीवन बचेगा।

विधायक ने स्वयं पेड़ लगाए और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि धरा पर जब तक पेड़ हैं तभी तक जीवन है। इन पेड़ों को बचाना और बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ये लघु उद्योग भारती का एक सराहनीय कार्य है। सभी को प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा में ऐसे प्रयास करते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि जितना जरूरी पौधे लगाना है, उससे कहीं अधिक उनकी देखभाल करना जरूरी है। पौधों को बच्चे की तरह पालकर पेड़ बनाना होगा तभी वह हमारी जीवन रक्षा कर सकेंगे। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का संस्था के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।

विधायक राजेश नागर ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन भी बड़ी संख्या में पौधे लगा रहा है। वहीं समाजिक संस्थाओं द्वारा भी पौधे लगाए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम इन पौधों को पेड़ बनते हुए देखें। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों आरडब्ल्यूए सैक्टर 16 के प्रधान सन्त गोपाल गुप्ता, मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजीव गिरधर, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, महसचिव अमृतपाल सिंह कोचर, कोषाध्यक्ष राजकुमार भगत, बल्लबगढ़ इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, महासचिव श्रीकांत दमानी, कोषाध्यक्ष मनोज बंसल, आरएसएस के प्रचारक अनिल कुमार आदि अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com