Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हयूमन लीगल ऐड एण्ड क्राईम ऑर्गेनाईजेशन संस्था ने एनआईटी शहर के एक नंबर स्थित हनुमान मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, वहीं नारी सशक्तिकरण पर भी बल दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने उपस्थितजनों को होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। श्री भाटिया ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे व एकता का संदेश देता है इसलिए इस त्यौहार को भाईचारे व सौहादपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए, कुछ लोग इस त्यौहार पर नशे आदि करते है, ऐसा नहीं करना चाहिए, नशा एक सामाजिक बुराई, इससे दूर रहना चाहिए और मिलजुलकर इस त्यौहार को मनाना चाहिए। कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ सभी ने एक दूसरे को चंदन का तिलक, रंग एवं फूलों द्वारा होली मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का चंदन लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पधारे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पं0 सुरेन्द्र बबली ने कहा कि होलीे का त्यौहार प्रह्लाद का होलिका दहन में विराजमान होने के बावजूद उन्हें कुछ ना होना विष्णु भगवान की भक्ति, प्यार और विश्वास का प्रतीक है। जिस कारण आज भी होलिका दहन कर इस संस्कृति को जागृत रखा गया है एवं होली का त्यौहार बृज का त्यौहार भी है क्योंकि भगवान कृष्ण जोकि विष्णु भगवान के अवतार हैं उन्हें रंगो की होली खेलना बहुत पसंद था जिस कारण आज भी रंगो की होली खेली जाती है। परन्तु कैमिकल युक्त रंगो से हमे बचना चाहिए एवं चन्दनयुक्त होली का आनन्द लेना चहिए । एनजीओ की राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सद्भावना कायम होती है और एकता बढ़ती है, उन्होंने आए हुए संस्था के सभी लोगों को होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी और कहा कि वह इस त्यौहार हो भाईचारे व एकता के साथ मिलजुलकर मनाए। साथ ही जल संरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी न करते हुए फूलों की होली खेलें। इस समारोह में संस्था की अध्यक्ष राधिका बहल ने कहा कि महिलाएं आज किसी मायने में किसी से कम नहीं हैं। मगर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आज भी स्थिति में कोई सुधार नजर रहीं रहा। उन्होंने महिलाओं से आहवान किया कि वे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाएं और आगे आकर नेतृत्व कर यह साबित कर दें कि वे अपनी सुरक्षा के लिए भी किसी की मोहताज नहीं हैं। संस्था के कार्यक्रम में पधारे राजेश खटाना एडवोकेट, जसवंत समाजसेवी, रवि सोनी बीजेपी नेता, जनक भाटिया, सोनिया अरोड़ा, सीमा सितोरिया, अमर बजाज, पिंकी, किरन, रेखा, नरेंद्र, अमित, उषा, निर्मला, लक्ष्मी, कनिका, रंधीर, राकेश, गुलाश, मनीष, गगन अरोड़ा रिंकल भाटिया रविंद्र गुलाटी सचिन भाटिया, गुलशन कुमार कोषाध्यक्ष, पुष्पेन्द्र ओझा मीडिया प्रभारी आदि प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।