Faridabad NCR
श्री सिद्धदाता आश्रम में सैकड़ों ने करवाई स्वास्थ्य की निशुल्क जांच

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आज एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और निशुल्क दवाइयां भी प्राप्त की। इस शिविर में पार्क अस्पताल के चिकित्सकों सहित आश्रम के सेवाभावी चिकित्सकों ने भी सहयोग किया।
इस शिविर का उद्घाटन जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने किया। उन्होंने बताया कि आश्रम में स्थापना कल से ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन की परंपरा रही है। वर्तमान समय में भी प्रत्येक रविवार को यहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता है और एक डिस्पेंसरी का प्रतिदिन संचालन होता है, जिनमें लाखों की संख्या में लोग लाभ उठाते हैं।
उन्होंने बताया कि आज के शिविर में मुख्य भूमिका पार्क अस्पताल फरीदाबाद की रही है जिनमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आए हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें परामर्श दिया। उनके साथ साथ पहले से श्री सिद्धदाता आश्रम शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। आज के शिविर में लोगों के हड्डी एवं जोड़ रोग, सामान्य चिकित्सा, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नाक, कान, गला रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग, बाल रोग आदि रोगों की जांच की और ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, मोटापा, पीएफटी आदि की भी जांच की गई।
29 मार्च को आश्रम में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विशेषज्ञों के साथ एक इंटरएक्टिव मीट का आयोजन किया गया है जिसमें आश्रम को अपनी सेवाएं दे सकने वाले विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इनमें बिजनेस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून, एडमिनिस्ट्रेशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि फील्ड के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। आश्रम यह व्यवस्था कर खुले मंच पर लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयोग करने जा रहा है, जिसके लिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड एसीपी अतुल वर्मा को इंचार्ज बनाया गया है जो पहले ही अपने आप को आश्रम के साथ पूर्णकालिक रूप से जुड़ चुके हैं।