Faridabad NCR
तिरंगा सम्मान यात्रा में फरीदाबाद के सैकड़ों युवा हुए शामिल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 फरवरी। सादर इंडिया मंच द्वारा दिल्ली स्थित लालकिला के समक्ष तिरंगा सम्मान यात्रा एवं राष्ट्रव्यापी तिरंगा सम्मान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं सादर इंडिय़ा मंच के संस्थापक शील मधुर द्वारा किया गया। इस यात्रा में फरीदाबाद के एनआईटी बस स्टैण्ड से करीबन तीन बसों व गाडिय़ों में 200 से अधिक यूथ सोसायटी हरियाणा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संस्थापक सुरेश सिंह के नेतृत्व में शामिल होने गए। इन बसों व गाडिय़ों को यूथ सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह व जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सेठी ने झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, भोजपुरी अवधि समाज के संस्थापक सदस्य रमाकांत तिवारी, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, संदीप शर्मा, वरूण, राहुल कर्दम, दिलीप, राजन राय, हिमान्शु अग्रवाल, प्रताप सिंह, संजू, रवि प्रताप, पे्रम सिंह, आकाश, जितेन्द्र केसरी, नायर, लक्ष्मण दास, मनीष, पवन, बंटी विशेष रूप से मौजूद थे।
इस तिरंगा यात्रा में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी शील मधुर, संदीप सेठी, रमाकांत तिवारी, यशपाल शर्मा व सुरेश सिंह ने संयुक्त बयान में कहा है कि पिछले दोनों लाल किले पर हुए उपद्रव से जहां पूरा देश आहत हुआ है। वहीं पूरा देश इस साजिश के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्त कर उन्हें उचित से उचित सजा दिलाने का पक्ष है। उन्होंने कहा कि पूरा देश तिरंगा की आन-बान और शान में पूरा एकसाथ खड़ा है। इसी के तहत आज पूरे दिल्ली एनसीआर के सैकड़ों युवा इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए है।