Connect with us

Faridabad NCR

कांग्रेस व भाजपा में आस्था रखने वाले सैकड़ों युवाओं ने थामा आप का दामन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मई। कांग्रेस व भाजपा में आस्था रखने वाले सैकड़ों युवाओं ने आज जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी फरीदाबाद के लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा के बाटा चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आप में शामिल हुए कृष्ण, अशोक, राहुल, जगबीर, अमर, अजय, सिकंदर, साहिल, विवेक, रवि, हरिकेश, अभिषेक, नितिन, सुमित आदि अनेकों युवाओं को हरेंद्र भाटी ने पार्टी की टोपी व पटका पहनाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान मिलेगा। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए हरेंद्र भाटी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलु है और इन दोनों पार्टियों ने देश व प्रदेश में सबसे अधिक शासन किया, लेकिन हमेशा गरीब, दलित, पिछड़ों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और सत्ता प्राप्ति के बाद इन वर्गाे की सदैव अनदेखी की, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में जो परिवर्तन करके आम आदमी को राहत प्रदान की, उससे पूरे देश में एक नई राजनीति का सूत्रपात हुआ और दिल्ली मॉडल की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाई और गरीब, दलित, पिछड़े वर्गाे के हितों के लिए कार्य किए। आज यह दोनों राज्य मिसाल बने है, जहां सबसे ज्यादा जनहित के निर्णय लिए जा रहे है। हरेंद्र भाटी ने कहा कि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और यहां के लोगों को भी बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए तत्परता से कार्य करें और पार्टी की जनहितैषी नीतियों को जन-जन में प्रचार प्रसार करें और मेहनतकश लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा आप पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव राकेश भड़ाना, लोकसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव, सह सचिव राकेश भड़ाना, राजन गुप्ता, चौधरी चंद्रपाल, भोपाल कश्यप आदि मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com