Faridabad NCR
पत्नी को अगवा करने वाला पति गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग गाड़ी व एक देसी कट्टा बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 27 जून को पति द्वारा पत्नी को अपहृत करने के एक मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शैलेश कुमार वासी सुभाष कॉलोनी ने थाना सेंट्रल में दी शिकायत में बताया कि 27 जून को बाटा मेट्रो स्टेशन के पास से उसकी बेटी को हथियार के बल पर अगवा कर लिया गया था। जिस पर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि महिला व आरोपी पति-पत्नी है, जिनका आपस में विवाद चल रहा है, दोनों अलग-अलग रह रहे थे और कोर्ट में तलाक का मामला भी चल रहा है।
मामले में कार्यवाही करते हुए थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपित पति लखन वासी भुलवाना होडल जिला पलवल को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाड़ी व एक देसी कट्टा बरामद किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पत्नी को अपने साथ रखना चाहता था परंतु उसकी पत्नी ने तलाक का मामला कोर्ट में डाला हुआ था और वह आरोपित के साथ नहीं रहना चाहती थी। इसलिए आरोपित ने 27 जून को अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया था।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।