Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29मार्च। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा की फ्रेंड्स कॉलोनी में लगभग 48 लाख रुपए की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने फ्रेंड्स कॉलोनी वासियों को सीवर, पानी और सड़क की सौगात दी है। स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर उन्होंने विकास कार्यों का मुहूर्त किया है।
इस मौके पर वार्ड 46 के पार्षद सोहनवीर वैष्णव और वार्ड 41 के पार्षद महेश गोयल भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस बार बतौर वित्त मंत्री बनकर हरियाणा का जो बजट पेश किया है उसमें बल्लभगढ़ को पीपीपी मॉडल का बस अड्डे के साथ-साथ बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो फरीदाबाद से गुड़गांव मेट्रो का विस्तार के अलावा कई सौगात दी है।
विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और लगातार बल्लभगढ़ को विकास के पथ पर आगे लेकर जाने का प्रयास करूंगा।
बता दें फ्रेंड्स कॉलोनी में बड़ी और छोटी गलियों को मिलाकर लगभग 8 गलियों का निर्माण किया जाएगा, उससे पहले जिन गलियों में सीवर और पानी की लाइन नहीं है उनमें सीवर और पानी की लाइन डाली जाएगी ताकि लोगों को भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आ सके।। नगर निगम द्वारा यह कार्य लगभग 2 महीने में पूरा कराया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, नगर निगम बल्लबगढ़ के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, जूनियर इंजीनियर परवीन, नेत्रपाल बिसला, हरि सिंह, रामनिवास शर्मा, विजय, अनिल शर्मा, मुनीम भडाना, संजय शर्मा सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।