Hindutan ab tak special
COVID -19 की लड़ाई मेें मरीजो के लिए मैं अपना कर्तव्य निभाउंगी : सुनीता चौधरी
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना मानवीय त्रासदी लेकर आया है एक ऐसी त्रासदी जो पूरे विश्व को प्रभावित कर रही है। दोनों विश्व युद्धों में भी इतनी तेजी से दुनिया के हर एक देश किसी संकट में घिरे हों, ऐसा नहीं हुआ था। भारत की गरीब और कामगार आबादी के लिए तो बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम उन लोगों का शुक्रिया अदा करें जिन्होंने एक महामारी को अपने हुनर, अपनी हिम्मत, अपने हौसले से शिकस्त देने की कसम खाई है। देश के अलग अलग हिस्सों में हजारों ड़ॉक्टर बिना छुट्टी लिए उन शहरों में मरीजों का इलाज कर रहे हैं जहां कोरोना का संक्रमण विस्फोटक स्थिति में है। ड़ॉक्टरों की टोली दिन रात मुस्तैद है। साफ सफाई तक का काम अपने हाथ में ले रखा है। डॉक्टर, नर्सें और दवाखाने सब दिन रात काम कर रहे हैं। तभी मैने भी सोचा आखिर देश की सेवा के लिए मुझे कब मौका मिलेगा मै सुनीता चौधरी दिल्ली स्थित हरि नगर के दीन दयाल अस्पताल में सीनियर नर्सिग आॅफिसर के पद पर कार्यकर्त हूं मुझे 30 मार्च को करोना मरीजों के आने की खबर मिली और मरीज मरकज जमात के जुड़े थे मेरे लिए यह बहुत बड़ी चुनौती थी। 20 मरीज मेरे वार्ड में भर्ती हुए जिनकी रिपोर्ट पोजिटिव थी, मैने इस डयूटो को निभाया और अपने परिवार की चिंता ना करते हुए अपना फर्ज निभाया। आईसोलेशन वार्ड कोविड-19 में मैं पहले भी डेगू व स्वाईन फ्लू के मरीजों के बीच काम कर चुकी हूं। नर्स हर उस व्यक्ति को देखती हैं जिसको उसकी जरूरत होती हैं। 17 व सदी में इस नर्सींग को एक अच्छी निगहा से नही देखा जाता था। इस पेशे से फ्लोरेंश नाईटि गेल से जुड़ने के बाद सराहा जाता हैं। करोना को हराने का जज्बा आज नर्सो और डाक्टरो में ही दिखा! माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बात की तारिफ की हैं आज पूरा देश इस लड़ाई में लड़ रहा हैं इसमें डाक्टर और नर्सो के साथ मीडिया, पुलिस, सफाईकर्मी सभी अपने देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने में लगे हैं। इसलिए में शपथ लेती हूं मैं अपना कर्तव्य निभाउंगी, मुझे अपना कर्तव्य निभाने में बहुत अच्छा लगता हैं। इस मुश्किलो के दौर में मेरा परिवार मेरा हमेशा साथ देता हैं। अंत में यही कहूंगी हैं मुश्किलो का दौर गौर फरमाइये ना निकलीए घरों से संभल जाइये आप प्रिय सीनीयर नर्सीग सुनीता चौधरी दीन दयाल उपाध्य अस्पताल दिल्ली हरि नगर।