Connect with us

Faridabad NCR

पृथला क्षेत्र की अनदेखी की हर स्तर पर उठाउंगा आवाज : रघुबीर तेवतिया

Published

on

Palwal Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 जुलाई। पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने बृहस्पतिवार को पलवल जिला सचिवालय में आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में विशेष रूप से भाग लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव के समक्ष पृथला क्षेत्र में बदहाल सडकों व जलभराव का मुद्दा प्रभावी ढंग़ से उठाया। उन्होंने पृथला क्षेत्र में सौतेला व्यवहार बरते जाने को लेकर भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के नारे की पोल खोलते हुए कहा कि आज पृथला क्षेत्र विकास के मामले में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने मंत्री के समक्ष ही खुलकर कहा कि उन्होंने पूर्व की ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी कई मुद्दों को उठाया था लेकिन इस बैठक में उठाए जाने वाली मांगों पर जिला के अधिकारी कोई संज्ञान नहीं लेते। उन्होंने बैठक में ही अधिकारियों को उनकी कार्यशैली पर जमकर घेरा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भले ही वह विपक्ष के विधायक हैं लेकिन अधिकारियों को प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि वह विधायक के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा की प्रोटोकॉल अनुशासन कमेटी के सदस्य भी हैं अगर उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया तो वह अधिकारियों को विधानसभा में बुलवाने का भी अधिकार रखते हैं। विधायक की मांग पर केबिनेट मंत्री ने कई मामलों में अधिकारियों से तरन्त संज्ञान लेने की बात कही तो कई मागों पर कार्यवाही का भरोसा दिया।
बैठक में विधायक रघुबीर तेवतिया ने अलावलपुर में बनने वाली सडक का मुद्दा उठाते हुए सडक के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक चौडी नालियां बनाने की बात रखी जिसपर अधिकारियों ने तुरन्त ही मांग को मानते हुए इस्टीमेट बनाने का आश्वासन दिया वहीं नयागांव से जनौली, मांदकौल-देवली तक बनाई गई सडक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस सडक को बने एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन आज सडक बदहाल स्थिति में हैं। ठेकेदार द्वारा सडक निर्माण में प्रयोग की गई घटिया सामग्री के चलते सडक में गड्डे हो गए हैं, जिससे सडक का बुरा हाल है। वहीं सडक के बीचों-बीच बनी सीवर लाईन के सभी ढ़क्कन खुले हुए हैं वहीं लगभग एक किलोमीटर तक सडक में कई-कई पुट गहरे गडडे हैं जबकि यहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। वहीं बघौला से देवली तक सडक का भी बुरा हाल है। इसके अलावा मांदकौल से कटेसरा तक टूटी सडक, हरफली से सहराला वाली सडक में भी बुरा हाल है। वहां कई फुट पानी भरा है। अलावलपुर से चिरवाडी सडक की पुलिया टूटी पडी है। मांदकौल से ककडीपुर वाली सडक के निर्माण के अलावा दूधौला सिकंदरपुर लिंक रोड पर नंगला भीखू में सडक का बुरा हाल है। नेशनल हाईवे-19 से पृथला से दूधौला रोड खस्ताहाल में है। वहीं कटेसरा में केजीपी अंडरपास पर 3-3 फुट पानी भरा रहता है जिससे स्कूल जाने वाली बच्चियां निकल नहीं सकती।  इसके अलावा असावटी में रेलवे के अंडरपास में 4-4 फुट पानी भरने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। इसके अलावा पलवल शहर में अलावलपुर रोड पर रेलवे पुल से पहले मंडी चौक के पास अवैध कब्जों को हटाए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि लगभग 88 फुट चौडी इस सडक पर दोनों और दुकानदारों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। दुकानों के आगे 15-15 फुट अवैध कब्जे है जिससे वहां हर समय जाम की स्थिति रहती है। वहीं उन्होंने नेशनल हाईवे-19 पर बघौला में बन रहे पुल के निर्माण कार्य के कछुआ गति से चलने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह पुल निर्माण कार्य इतना धीमि गति से चल रहा है जिससे वहां जाम की समस्या बन गई है। हाईवे पर ही लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसे रहना पडता है, इसलिए पुल निर्माण कार्य को तजे कर कार्य जल्द पूरा किया जाए।
इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि सरकार एक ओर तो सबका साथ-सबका विकास की बात करती है वहीं दूसरी तरफ पृथला क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के साथ विकास का सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। लोगों के हकों की आवाज को वह विधानसभा से लेकर हर स्तर पर उठाएंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com