Connect with us

Faridabad NCR

बल्लबगढ का चहुमुखी विकास करके मिसाल कायम करूंगा : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 02 अक्तूबर। हरियाणा परिवहन खनन एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ का चहुमुखी विकास करके मिसाल कायम करूंगा। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मेधावी छात्राओ को भी सम्मानित किया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार न्यू राजीव कालोनी में गलियों के निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखने उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्थानीय निवासियों से नारियल तुड़वाकर विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने आज भोजपुरी अवधी समाज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के शुभ अवसर पर मेधावी छात्राओ का सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जिलाभर में अनेक जगहों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसपास का वातावरण सही होना चाहिए और केवल एक दिन ही नहीं बल्कि हर रोज स्वच्छता को लेकर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी का यह फर्ज बनता है और बचपन से बुढ़ापे तक कुछ ना कुछ व्यक्ति को कार्य करते रहना चाहिए , ताकि व्यक्ति का शरीर सही रहे ,चाहे वह घर का कार्य हो या फिर ऑफिस का कार्य हो उसमें व्यक्ति को शरीर से मेहनत करनी चाहिए, ताकि उसका शरीर सही रहे। यहां तक की अपने घर में स्नान करने के बाद हमें अपने कपड़े भी स्वयं धोने चाहिए। इससे भी हमारा शरीर सही होता है। इसलिए इन छोटी-छोटी बातों पर व्यक्ति का फोकस रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए पूरे देश में एक घंटा, एक साथ का नारा दिया था। यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2023 की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि मन की बात के 105 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने लोगों से अपनी गली, मोहल्ले या किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता अभियान से जुडऩे का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर
एक तारीख-एक घंटा श्रमदान अभियान चलाया गया, जिसके तहत स्वच्छता का महत्व बताने के साथ-साथ आम नागरिकों को इसे अपनाने बारे प्रेरित भी किया गया। उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छता पर एक अभियान का मकसद देश को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाकर गंदगी से होने वाली बीमारियों पर रोक लगाना है। हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। स्वच्छता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अलावा अपने घर तथा आसपास की भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने यदि आज हम स्वच्छता व सफाई अभियान को अपनाकर अपने घर तथा आस-पास का स्वच्छ बनाने में मद करते है तो इसका प्रभाव हमारी आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ेगा तथा वे भी स्वच्छता के महत्व को जान पाएंगे। ऐसे में प्रत्येक जन को चाहिए कि वे स्वच्छता अभियान को अपनाएं।
कैबिनेट पण्डित मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकारें चहुमुखी विकास कार्यों के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन करने का भी काम कर रहें हैं। आज घर बैठे लोगों को आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बलबुते पर बल्लबगढ ही नहीं पूरे प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों को सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की निति को क्रियान्वित किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर करने के लिए बचन बधतता के साथ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर जरूरत मदं लोगों के पीले और गुलाबी कार्ड बना कर उन्हें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं लाभ दिया जा रहा है।
तत्पश्चात प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज गुडगांवा केनाल के साथ बनाई जा रही फोर लेन रोड का निरीक्षण किया। जहां कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए है कि वह रोड के निर्माण कार्य में कोई कोताही न बरते और दिवाली पर उसे पहले पहले ही रोड तैयार करें। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व पर लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े इसलिए यह रोड दिवाली से पहले ही जनता को समर्पित कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस रोड के बनने से मथुरा रोड और मुंबई बड़ोदरा रोड के बीच की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। इसके बनाने पर आमजन सेक्टर -2, सैक्टर- 3 , सैक्टर-64, सैक्टर- 65, सैक्टर- 62 मोहना और तिगांव जाने के लिए इस रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा,रवि भगत,मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग,सुभाष लांबा कुसुम शर्मा,
जगत भूरा,योगेश शर्मा, महिपाल शर्मा, रामपाल सिंह, प्रितपाल सिंह, किशन कार्तिक वशिष्ठ,चंदर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com