Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में आइडियाथॉन-2023 का आयोजन हुआ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 9 नवंबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा छात्रों के अभिनव एवं रचनात्मकता विचारों को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आइडियाथॉन-2023 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और ज्ञान, बुद्धिमत्ता और नवाचार की प्रतीक देवी सरस्वती की प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग में निदेशक (वित्तीय क्षेत्र में साइबर सुरक्षा) श्री प्रभु नारायण, निदेशक मुख्य अतिथि रहे। डीन (संस्थान) प्रो. संदीप ग्रोवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर आईआईसी के सदस्य, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. रोहित त्रिपाठी, डॉ. निखिल देव, डॉ. पूनम और डॉ. अश्लेषा गुप्ता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के आईआईसी (6.0) की अध्यक्ष डॉ. रश्मी अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के आईआईसी की कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा की और डॉ. रोहित त्रिपाठी ने आइडियाथॉन-2023 के विषय से अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री प्रभु नारायण ने शिक्षा में नवाचार के महत्व पर बल देते हुए प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किये। प्रो. संदीप ग्रोवर ने विश्वविद्यालय में नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इस आयोजन में कुल 33 टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने पीपीटी प्रस्तुतियों और प्रोटोटाइप के माध्यम से उद्योग विशेषज्ञों के सामने अपने अभिनव विचार प्रस्तुत किए।
आइडियाथॉन प्रतियोगिता में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की टीम को आईओटी-आधारित स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के विचार के लिए पहला पुरस्कार मिला। पुरस्कार स्वरूप 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। दिल्ली फार्मा यूनिवर्सिटी की टीम ने स्वास्थ्य सेवा पर केंद्रित अपने प्रोजेक्ट ‘स्पेशल यू’ के लिए दूसरा पुरस्कार जीता और सात हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। एआई-संचालित नेविगेशन सहायता के विचार के लिए मानव रचना विश्वविद्यालय फरीदाबाद की टीम और रोबोटिक आर्म के विचार के लिए जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की टीम को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार के लिए चुना गया तथा दोनों टीमों ने पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए ई-प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। डिजाइन-एक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हितार्थ ने प्रथम पुरस्कार जीता। बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र देवांश ने दूसरा स्थान और बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा भावना ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. निखिल देव द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की एक विस्तृत रिपोर्ट के साथ हुआ, जिसके बाद डॉ. अश्लेष गुप्ता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।