Faridabad NCR
सेक्टर 14 में आईडीएफसी बैंक की नई शाखा से व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा : बी.आर. भाटिया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 अक्टूबर। सेक्टर 14 में बुधवार को आईडीएफसी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन सी. दास ग्रुप के चेयरमैन श्री बी.आर. भाटिया ने रिबन काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सी. दास ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री आर.के. भाटिया भी मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री बी.आर. भाटिया ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं की आसान उपलब्धता किसी भी क्षेत्र के आर्थिक विकास की रीढ़ होती है। सेक्टर 14 में खुली आईडीएफसी बैंक की इस नई शाखा से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आज के युग में डिजिटल बैंकिंग केवल सुविधा नहीं, बल्कि समय की आवश्यकता है। आईडीएफसी बैंक जैसी संस्थाएं न सिर्फ वित्तीय सेवाएं देती हैं, बल्कि लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद उद्योग और व्यापार का केंद्र बड़ा है। ऐसे में बैंकिंग संस्थाओं की सक्रिय भूमिका इस विकास यात्रा को और रफ्तार देगी।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री अजयेश ने बताया कि फरीदाबाद में यह आईडीएफसी बैंक की आठवीं शाखा है और बहुत जल्द सेक्टर 29 में एक और नई शाखा भी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नई शाखा के माध्यम से ग्राहकों को तेज़, सुरक्षित और आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैंक प्रबंधन के अनुसार, नई शाखा में अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं जैसे डिजिटल लेनदेन, नकद निकासी और जमा, ऋण सेवाएं एवं अन्य बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, प्रशिक्षित स्टाफ ग्राहकों को बेहतर सेवा अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस नई शाखा से क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।