Connect with us

Faridabad NCR

बाबासाहेब के सपनों को साकार करना है, तो आगे आने वाली पीढिय़ों को शिक्षित करें: विजय प्रताप सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बडख़ल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि आज हम सब के लिए खुशी की बात है। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत को संविधान बना कर दिया और अंतिम व्यक्ति को जगाने का काम किया। उन्होंने कहा कि महापुरुष देश की धरोहर होते हैं। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी देश की धरोहर थे। उन्होंने बड़ी विकट परिस्थितियों की हालत में शिक्षा ग्रहण की और विदेशी शिक्षा लेकर भी बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की थी। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने छुआछूत और जाति प्रथा को दूर करने के लिए जिंदगी में लंबा संघर्ष किया था। यह बातें रविवार को एन एच तीन मुल्ला होटल के समीप स्थित बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर  भवन में बौद्ध विहार संचालन समिति के तत्वाधान में 131 वीं जयंती पर प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह ने कहीं। इस अवसर पर मंच संचालन समिति के संरक्षक सलेकचंद केन एवं व्यवस्थापक रमेश गौतम सहित समिति के सभी सदस्यों ने विजय प्रताप सिंह का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम विजय प्रताप सिंह ने जयपुर से विशेष तौर मंगाई गई डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित बनो, अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो। बाबासाहेब के सपनों को साकार करना है, तो आगे आने वाली पीढिय़ों को शिक्षित करें। शिक्षित व्यक्ति ही देश हित, समाज हित और के लिए संगठित होकर कार्य करेंगे। डा. भीमराव अंबेडकर दलित, पिछड़े व गरीबों के सच्चे मसीहा थे, वह ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गरीब, दलित, पिछड़े वर्गो के हकों को दिलाने के लिए संघर्ष किया और आज उनके आदर्शो पर चलते हुए करोड़ों दलित, गरीब, पिछड़े परिवार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच के व्यक्ति थे, जिन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था और उन्होंने गरीब, पिछडे व दलितों को उनके हक दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया, यही कारण है कि डा. अंबेडकर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर डा भंते प्रिय दर्शी जी ने प्रवचन दिए और विशेष अतिथि के तौर मूलचंद ठेके दार भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों एवं समिति के सदस्यों को डा भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतिमा अनावरण में बतौर सहयोग के लिए विजय प्रताप सिंह 11 हजार रूपये की राशि समिति के सदस्यों को भेंट की। इस अवसर पर शिक्षाविद भारत भूषण आर्य, अधिवक्ता राजेश बैंसला, महेश अग्रवाल, विनोद कौशिक, प्रधान भगवान सिंह, उपप्रधान मोहन श्याम, मांगेराम महासचिव, लक्ष्मण तंवर उप महासचिव, दीपक शास्त्री कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र संगठन मंत्री, सम्पत लाल प्रचार मंत्री, डा रामदास कानूनी सलाहकार, पूर्व प्रधान मोहन लाल, सदस्य संजय कुमार, नानक चंद तंवर, मुन्ना ठेकेदार, पिंटू, रामगोपाल, जगन्नाथ, अशोक शास्त्री, गीता, लवली, मूलचंद तारसी वाले, राजबीर गौतम, लक्ष्मण, मीना लाल सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com