Faridabad NCR
भाजपा ने नहीं बदली टिकट तो अवश्य लडूंगा निर्दलीय चुनाव : दीपक डागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर के संयोजन में रविवार को गांव जाजरू स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में क्षेत्र के 104 गांवों के मौजिज लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। लोग महापंचायत स्थल तक डीजे-ढोल नगाड़ों के साथ पूरे जोश-खरोश के साथ पहुंचे। महापंचायत में सर्व सम्मति एक कमेटी का गठन किया गया, जिसने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अल्टीमेटम दिया कि अगर पार्टी जनभावनाओं की कद्र करते हुए पृथला क्षेत्र से दीपक डागर को टिकट देती है तो ठीक है, अन्यथा कमेटी और जनता के आह्वान पर दीपक डागर को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पृथला क्षेत्र के चुनावी समर में उतारा जाएगा। महापंचायत में मौजूद गणमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि दीपक डागर पिछले कई वर्षाे से भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे है, हर तरह से मजबूत दीपक डागर की टिकट लगभग पक्की मानी जा रही थी, लेकिन आखिरी समय में उनकी टिकट काटकर बाहरी उम्मीदवार को दे दी गई, जो कि पूरी तरह से गलत है, जिसका हम विरोध करते है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने यह निर्णय नहीं बदला तो पृथला क्षेत्र में कमल नहीं खिलेगा। महापंचायत में लोगों का जोश देखते ही बनता था, जैसे ही दीपक डागर महापंचायत में पहुंचे, युवा बिगे्रड उन्हें कंधों पर उठाकर मंच तक लेकर पहुंची, जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। महापंचायत में लोगों के मिले स्नेह रुपी आर्शीवाद से गद्गद् दीपक डागर भाव-विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने अपनी मां समझा था और एक लायक बेटे की तरह इसकी सेवा की, लेकिन पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया और आखिरी समय में उनका टिकट काटकर बाहरी उम्मीदवार को दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी किसी पृथला क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता को टिकट देती तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते, लेकिन बाहरी व्यक्ति को टिकट देकर भाजपा ने पृथला क्षेत्र की जनता का अपमान किया है, जिसे वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने से पृथला क्षेत्र का भाजपा कार्यकर्ता अंदर से आहत है और पार्टी के इस निर्णय से उसका मनोबल पूरी तरह से गिर चुका है। उन्होंने कहा कि आज इस महापंचायत में 104 गांवों की हजारों-हजारों की भीड़ ने यहां आकर साबित कर दिया कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है और जनता भगवान का रूप होती है और आज जनता-जनार्दन ने उन्हें अपना आर्शीवाद दे दिया है। उन्होंने कहा कि कमेटी ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को दो दिन का समय दिया है अगर इस दौरान भाजपा टिकट बदलती है तो ठीक है, अन्यथा वह जनता के आदेश का सम्मान करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनावी रण में कूदेंगे। इस दौरान महापंचायत में मौजूद भीड़ ने एक स्वर में कहा कि दीपक डागर तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है, हम तन-मन-धन से तुम्हारा समर्थन करेंगे और यह चुनाव पृथला क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता अपने आपको मैं हूं दीपक डागर समझकर लड़ेगा। दीपक डागर ने मंच से सभी का आभार जताते हुए कहा कि उनके इस प्यार व आर्शीवाद का कभी ऋण नहीं उतार सकते और अगर जनता मौका मिला तो चंडीगढ़ पहुंचकर पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में देश की सबसे विकसित विधानसभा बनाकर ही दम लेंगे।