Connect with us

Faridabad NCR

कांग्रेस सरकार बनने पर तिगांव क्षेत्र की समस्याओं का होगा जड़मूल से समाधान : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले दस सालों में कोई विकास नहीं किया बल्कि कागजों में झूठे विकास के सब्जबाग दिखाकर लोगों को गुमराह किया है। आज तिगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाके और कालोनियां विकास से महरूम है, यहां रहने वाले लाखों लोग बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त है। पार्षद से लेकर विधायक और विधायक से लेकर अधिकारियों तक लगातार शिकायतें करने के बावजूद इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा, इसलिए हमें सडक़ों पर उतरकर इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तिगांव क्षेत्र में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है, लोग अब हरियाणा में बदलाव चाहते है और कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है। श्री नागर पल्ला पावर हाऊस कालोनी, सुभाष नगर 13/3 में स्थानीय निवासियों द्वारा समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। श्री नागर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिस प्रकार से भाजपा के कागजी विकास को जनता ने झुठला दिया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्र्रेस की है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा वहीं 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा, जबकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निशुल्क 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे। इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए महिलाओं ने बताया कि उनके यहां पीने के पानी की खासी किल्लत है, उन्हें निजी टैंकरों से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, वहीं कालोनी में बिजली के तारें ऊंचे नीचे लटके हुए है, जिससे अक्सर शार्ट सर्किट होता रहा है और बिजली चली जाती है, जिसे ठीक करने में कर्मचारी कई कई दिन लगा देते है, अब तक मानसून का सीजन चल रहा है तो इन लटके तारों से हादसे होने का भी डर बना रहता है। वहीं कालोनी की सीवरेज व्यवस्था भी पूरी तरह से बदहाल है, सीवर जाम होने की वजह से पानी ओवरफ्लो होकर गलियों व सडक़ों पर भरा रहता है और बरसातों में तो यह लोगों के घरों तक पहुंच जाता है, वहीं कालोनी की सडक़ों की बात की जाए तो यहां की सडक़ें टूटी पड़ी है, जिसमें पानी भरा रहता है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें पेश आती है, मामूली बरसात से यहां सडक़ें तालाबमय हो जाती है, यहां जलनिकासी के उचित इंतजामात न होने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह संबंधित अधिकारियों से मिलकर इनका निराकरण करवाने का भरसक प्रयास करेंगे, अन्यथा आने वाले दो तीन माह बाद सूबे में कांंग्रेस की सरकार बनने पर सभी समस्याओं को जड़मूल से समाप्त करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर दीपक रावत, योगिता अरोड़ा, वीना अरोड़ा, पूनम, नीलम, स्नेहा, आरती, विनोद पंडित, सुखपाल शर्मा, पांडे जी, विष्णु, प्रवेश प्रधान, अशरफ, अनिल, अरुण पंडित, शेरा, दीपक कालरा, मनोज, रुबेल, सुभाष सरपंच, मनोज नागर, कमल चंदीला जिलाध्यक्ष किसान सैल, प्रदीप धनखड़, अशोक रावल, डा. बाबूलाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com