Connect with us

Faridabad NCR

कांग्रेस सरकार बनने पर नहरपार की कालोनियों का होगा समग्र विकास : लखन सिंगला

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला चुनावी अभियान के तहत बीती रात गांव बुढैना में जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व पार्षद सुमेश चंदीला के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में गांव की सरदारी की ओर से उन्हें पूर्ण समर्थन देत हुए भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। समाज की ओर से मिले मान-सम्मान से गद्गद् लखन कुमार सिंगला ने कहा कि नहरपार क्षेत्र भी फरीदाबाद का अभिन्न अंग है, इस क्षेत्र को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में बसाया गया था, लेकिन 2014 में भाजपा की सरकार आने के बाद यह क्षेत्र विकास के महरूम रह गया। पिछले दस सालों में यहां की अधिकांश कालोनियां बिजली, पानी, जलभराव, सीवरेज, सडक़ें जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। विकास के नाम पर यहां एक ईट तक नहीं लगी, बरसातों में तो यहां हालात और बद से बदत्तर हो जाते है। उन्होंने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और उसके बाद नहरपार की सभी कालोनियों का समग्र विकास किया जाएगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से 2019 तक भारी भरकम मंत्री रहने के बावजूद उन्होंने फरीदाबाद का विकास नहीं किया। अब जब भाजपा ने उन्हें टिकट दे दी है तो वह फरीदाबाद के विकास की बात करते है। सिंगला ने कहा कि भाजपा डूबता जहाज है और कांग्रेस उगता हुआ सूरज, इसलिए भाजपा से झूठे प्रलोभनों में न आए और इस बार विकास का साथ दे और आने वाली पांच अक्टूबर को पंजे के निशान का बटन दबाकर मुझे मतरुपी आर्शीवाद देकर विजयी बनाएं ताकि मैं सरकार में भागेदारी बनकर फरीदाबाद क्षेत्र का समुचित विकास करवा सकूं। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने दोनों हाथ उठाकर सिंगला को अपना समर्थन देते हुए उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व पार्षद नेत्रपाल एडवोकेट, तेजवीर चंदीला, योगेश चंदीला, मनोज चंदीला, धर्मेन्द्र नागर, दीपक चंदीला, प्रकाश मास्टर जी, बेगराज चंदीला, सत्य अंबावता, दीपक चंदीला, प्रवीन चंदीला, राव महेंद्र, हेमराज गुप्ता, राजेश खटाना, चौ. भोपाल, विनोद अंबावता, ऋषिपाल गुप्ता, पवन पाराशर, दुष्यंत नागर, नीरज एडवोकेट सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com