Faridabad NCR
कांग्रेस सरकार बनने पर शहरों की तर्ज पर होगा गांवों का विकास : ललित नागर
उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, उस दौरान हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जाते थे, गरीबों को जहां 100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट दिए गए वहीं बिजली,पानी, सीवरेज व जलनिकासी जैसी समस्याओं का समय रहते समाधान करवाय जाता था, लेकिन इस सरकार में लोगो की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिसके चलते लोग बदहाली का शिकार होकर रह गए है। श्री नागर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश से भाजपा सरकार का जाना तय है और हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेेंद्र हुड्ड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर शहरों की तर्ज पर गावों का विकास किया जाएगा और गांवों का खोया हुआ स्वरूप लौटाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर गुल्ला नंबरदार, रोहताश चौधरी, इतवारी जाटव, कन्हैया पंडित, सुंदर पंडित, त्रिलोक पंडित जी, रविन्द्र पंडित जी, राजू पंडित जी, मंगल चौधरी, बाजू चौधरी, महेंद्र चौधरी, सुभाष चौहान, विजय चौहान, स्वामी चौहान, वीरे चौहान, धरमीन्द्र चंदीला, यानेन्द्र जीके, विजेंद्र चंदीला, रणवीर पहलवान, टेकाराम पंडित जी, राजू चौधरी, अनिल चौधरी, गंगाराम चौधरी, जयनारायण जाटव, श्यामलाल जाटव, राजू भाटी, इशक खान, उदगार मिश्रा, हरिंदर यादव, सुरेंद्र, वीरेंद्र, चंद्रप्रकाश, सरवेश मास्टर, चंदन, प्रेमपाल, सूरज भाटी, बाबू, श्री भगवान, महिंद्र यादव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।