Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :तिगांव क्षेत्र की बदहाली को लेकर पूर्व विधायक एवं नूंह के प्रभारी ललित नागर द्वारा शुरू की गई पदयात्रा का सिलसिला अब गांवों की ओर चल पड़ा है। पदयात्रा के दौरान ललित नागर ने गांव टिकावली और सुभाष नगर में पैदल पदयात्रा निकालकर लोगों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक ललित नागर के समक्ष बिजली के अनाश-शनाप बिलों को भेजने, पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव रहने और जलजलित बीमारियां फैलने, राशन कार्ड से सही पात्रों का नाम काटे जाने और पीने के पानी की समस्या को विस्तारपूर्वक बताया। लोगों ने बताया कि पिछले नौ सालों के दौरान उनकी समस्याएं तो बढ़ी है, लेकिन समाधान कहीं नहीं हुआ। लोगों ने अपना दुखड़ा रखते हुए बताया कि न विधायक और न ही प्रशासनिक अधिकारी उनकी समस्याओं को कोई तवज्जो देते है, जिसकी चलते वह नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। लोगों ने बताया कि टिकावली, रिवाजपुर व बादशाहपुर पहले ग्राम पंचायत में होते थे तो यहां विकास के काम होते रहते थे, नालियों की साफ-सफाई होती रहती थी, लेकिन जब से यह गांव नगर निगम में गए हैं तब से आज तक ना कोई सफाई कर्मचारी आया है ना कोई नगर निगम का अफसर आया है हम कहीं के भी नहीं रहे हैं। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार इतिहास की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है, जो सरकार लोगों को जनसुविधाएं तक उपलब्ध न करवा पाए, भला ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का क्या अधिकार है? उन्होंने कहा कि केवल घोषणाओं से विकास नहीं होता बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करने से विकास होता है और भाजपा केवल घोषणाओं की सरकार है। श्री नागर ने कहा कि गांवों में भारत बसता है, लेकिन भाजपा ने गांवों को नगर निगम में शामिल करके उनकी भी दुर्गति कर दी है, जहां पहले ग्राम पंचायतें गांवों में विकास करती है, लेकिन अब यहां भी लोग समस्याओं से ग्रस्त हो चुके है और प्रशासन और सरकार को कोसने लगे है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, उस दौरान हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जाते थे, गरीबों को जहां 100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट दिए गए वहीं बिजली,पानी, सीवरेज व जलनिकासी जैसी समस्याओं का समय रहते समाधान करवाय जाता था, लेकिन इस सरकार में लोगो की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिसके चलते लोग बदहाली का शिकार होकर रह गए है। श्री नागर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश से भाजपा सरकार का जाना तय है और हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेेंद्र हुड्ड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर शहरों की तर्ज पर गावों का विकास किया जाएगा और गांवों का खोया हुआ स्वरूप लौटाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर गुल्ला नंबरदार, रोहताश चौधरी, इतवारी जाटव, कन्हैया पंडित, सुंदर पंडित, त्रिलोक पंडित जी, रविन्द्र पंडित जी, राजू पंडित जी, मंगल चौधरी, बाजू चौधरी, महेंद्र चौधरी, सुभाष चौहान, विजय चौहान, स्वामी चौहान, वीरे चौहान, धरमीन्द्र चंदीला, यानेन्द्र जीके, विजेंद्र चंदीला, रणवीर पहलवान, टेकाराम पंडित जी, राजू चौधरी, अनिल चौधरी, गंगाराम चौधरी, जयनारायण जाटव, श्यामलाल जाटव, राजू भाटी, इशक खान, उदगार मिश्रा, हरिंदर यादव, सुरेंद्र, वीरेंद्र, चंद्रप्रकाश, सरवेश मास्टर, चंदन, प्रेमपाल, सूरज भाटी, बाबू, श्री भगवान, महिंद्र यादव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।