Faridabad NCR
जनता ने दिया आर्शीवाद तो पृथला को बनाएंगे आदर्श विधानसभा : दीपक डागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए आज जटौला, छांयसा, कबूलपुर, दुधौला, खंदावली, गढख़ेड़ा, सीकरी आदि गांवों में चुनावी सभाएं संबोधित कर लोगों से अपने चुनाव चिन्ह ‘बैट’ पर ज्यादा से ज्यादा वोट देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान गांवों में पहुंचने पर दीपक डागर ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। इसके उपरांत ग्रामीणों ने सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर व फूल मालाओं से दीपक डागर का स्वागत करते हुए उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया। सभाओं को संबोधित करते हुए दीपक डागर ने कहा कि कहा है कि वह छत्तीस बिरादरी के आर्शीवाद से चुनावी समर में उतरे है और उन्हें विश्वास है कि छत्तीस बिरादरी की समस्त जनता उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि आपने तीन-तीन विधायक यहां से चुने है, तीनों के काम आप देख चुके है, किसी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर जनता ने आर्शीवाद दिया तो पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में आदर्श विधानसभा बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। डागर ने कहा कि छत्तीस बिरादरी ने जो सम्मान रुपी पगड़ी उनके सिर पर बांधी है, उसका ऋण तो कभी उतार नहीं सकते, लेकिन अगर समाज ने उन्हें विजयी बनाया तो वह अन्य विधायकों से कहीं ज्यादा क्षेत्र की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर बुधवार को गांव जाजरू स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी की जनआर्शीवाद जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर उन्हें आर्शीवाद प्रदान करे ताकि वह इस चुनावी रण में विजय हासिल करके छत्तीस बिरादरी की सेवा कर सके।