Faridabad NCR
जनता ने दिया आर्शीवाद तो नए विजन के साथ करेंगे कालोनियों का विकास : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने अपने चुनावी अभियान के तहत हरकेश कालोनी, छज्जन नगर, धीरज नगर, सूर्या विहार पार्ट-2, शिव कालोनी, मोती कालोनी, टीटू कालोनी सहित कई कालोनियों में तूफानी दौरे करके सभाओं को संबोधित किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह ललित नागर का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और हरकेश कालोनी में छत्तीस बिरादरी की ओर से उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधी गई और लड्डूओं से तौला गया। लोगों से मिले प्यार व आर्शीवाद से भाव-विभोर ललित नागर ने कहा कि उन्हें बड़ा दुख होता है, जब वह अपने क्षेत्र की कालोनियों की दुर्दशा देखते है, यहां के लोग पीने के पानी की कमी, टूटी सडक़ें, ओवरफ्लो सीवरेज, कीचड़ से अटी गलियां, गंदगी के ढेर जैसी समस्याओं को सहने को मजबूर है। पिछली बार लोगों ने भाजपा विधायक को इसलिए जिताया ताकि केंद्र व प्रदेश में उनकी सरकार है और वह उनकी कालोनियों का विकास करेंगे, लेकिन विधायक महोदय विकास करवाना तो दूर पांच सालों तक यहां लोगों के सुख-दुख में भी शामिल नही हुए। उन्होंने कहा कि आज वह उस पार्टी से आजाद हो गए, जिस पार्टी को उन्होंने 20 सालों तक अपने खून-पसीने से सींचने का काम किया, तिगांव क्षेत्र में जिस पार्टी का झंडा बुलंद किया, लेकिन उन्हें इस बात कतई दुख नहीं है क्योंकि आज छत्तीस बिरादरी का प्यार उनके साथ है, तिगांव क्षेत्र की माताएं-बहनों का आर्शीवाद उनके साथ है और जनता के आर्शीवाद वह इस चुनाव को जीतेंगे और दिखला देंगे कि सबसे बड़ी पार्टी जनता जनार्दन होती है। श्री नागर ने लोगों से कहा कि आज मैं आपके बीच किसी पार्टी का उम्मीदवार बनकर नहीं बल्कि आजाद उम्मीदवार के रुप में आया हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप मुझे पांच अक्टूबर को ‘नारियल के पेड़’ पर ईवीएम का 10 नंबर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजो, हरियाणा में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार बने, हम उसी का समर्थन करेंगे, जो हमारे क्षेत्र की कालोनियों का विकास करेगा। हम चाहते है कि यहां के लोगों पीने का पानी मिले, बेहतर सीवरेज सिस्टम मिले, साफ गलियां, पक्की सडक़ें सहित स्वच्छ वातावरण मिले। इस दौरान लोगों ने दोनों हाथ उठाकर ललित नागर का समर्थन किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार लोग उनके पक्ष में मतदान करके तिगांव क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग देंगे।