Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने आज अजरोंदाँ चौक फरीदाबाद पर सी॰सी॰टी॰वी॰ पोस्टर के साथ सभी सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यहीं समझाने के लिए स्पेशल जागरूक अभियान चलाया गया क़ि आप सभी सड़क पर सतर्क हो जाओ हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करो क्यूँकि अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफ़िक सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरे लगने शुरू हो रहे हैं। तो सड़क नियम तोड़ने वाले अब सावधान हो जाए वरना आपका पोस्टल चालान जल्द घर पर पहुँच सकता है। लाल बत्ती पार ना करें, ज़ेब्रा लाइन के पीछे रुके, सीट बेल्ट व हेल्मेट ज़रूर लगा कर चले सभी वाहन चालकों से निवेदन है कि प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग हमेशा करें क्योंकि यही दुख सुख के साथी हैं।
हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर पहने
अगर आप चेहरे की खूबसूरती को चाहते हो बचाना तो हेलमेट हमेशा ही लगाना।
इस स्पेशल अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस से अमित कुमार, होमगार्ड महावीर व लोकेश एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से देवंद्र सिंह, जसवीर सिंह और बिजेंद्र सैनी मोजूद रहें।