Faridabad NCR
आज पौधे नहीं लगाए तो आने वाली पीढियां को होगा बड़ा नुकसान : वासुदेव अरोड़ा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 9-10 की डिवाइडिंग रोड एवं सेक्टर10, एच ब्लॉक पार्क में सैकड़ो लोगों ने पौधारोपण किया गया। इस मौके पर फॉर्टिस हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल गुप्ता और वासुदेव अरोड़ा प्रधान पंजाबी फेडरेशन विशेष तौर पर मौजूद रहे। पौधारोपण उपरांत डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों को पालते हैं उसी प्रकार हमें पौधे को भी उसके जवान होने तक पालना चाहिए पौधे हमें ऑक्सीजन के साथ-साथ कई गुणकारी दवाइयां भी देते हैं इसलिए हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस, मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर पौधे जरूर लगाने चाहिए। इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा प्रधान पंजाबी फेडरेशन ने कहा कि हम 50हजार का एसी तो ले सकते हैं लेकिन एक पौधे लगाने की जहमत नहीं उठाते और यही हाल रहा तो हमारे देश में पॉल्यूशन स्तर और बढ़ जाएगा जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को बड़ा नुकसान होगा। श्री अरोड़ा ने निवासियों से अपील की कि वह हर खुशी और गम के मौके पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख जरूर करें इससे हम समाज हित कार्य तो करेंगे साथ ही अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित कर पाएंगे। इस मौके पर डीडी शर्मा, रेखा चौधरी, राजेश गुप्ता, हर्ष खंडूजा, राकेश वाधवा, राजकुमार ग्रोवर, गुलशन भाटिया, वैभव ठाकुर, विजय अरोड़ा, सुनील आनंद ने भी पौधारोपण करने में अपना सहयोग दिया।