Faridabad NCR
लड़कियों को गलत तरीके से छूने या बहलाने फुसलाने की कोशिश करे तो तुरंत करें सूचित, ऐसे मनचलों को पुलिस सिखाएगी सबक : इंस्पेक्टर इंदु बाला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर इंदुबाला की टीम ने जीवन नगर स्थित एलपिस कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर छात्राओं को महिला व बाल अपराध के प्रति जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एनआईटी स्थित जीवन नगर पार्ट टू में एलपिस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दा ग्रेड किड्स शो एण्ड एलिगेंट वूमेन टैलेंट शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंदू बाला ने शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्वावलंबन ट्रस्ट की अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव के बाद डाक्टर पारसी शुक्ला, एडवोकेट मनसा पासवान, शिक्षाविद् डा. प्रदीप गुप्ता, शोभित आजाद, रहीस खान सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये हुए तमाम अतिथियों का स्वागत स्कूल के चेयरमैन एलआर मदान व डायरेक्टर राजेश मदान ने गुलदस्ता, शॉल व मोमेंटो भेंट कर किया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं ने सुन्दर-सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंदु बाला ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाल अपराध से जुड़े गंभीर मुद्दे पर खुलकर चर्चा कर छात्रों को जागरूक किया जाना चाहिए। उन्हें समझाया गया कि कोई व्यक्ति आपके साथ गलत व्यवहार कर रहा हो या गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा हो या बहलाने फुसलाने की कोशिश कर रहा हो तो सबसे पहले वह अपने माता-पिता को इसकी शिकायत करें और किसी की बातों में न आएं। उन्होंने कहा की पुलिस हमेशा महिला व बाल अपराधों के विरुद्ध खड़ी है और कोई भी समस्या हो उसे महिला पुलिस व दुर्गा शक्ति रेपिड एक्शन फोर्स के महिला कर्मियों को बताएं। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर दिन-रात काम कर रही है। महिलाओं से संबंधित अपराध पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर इस प्रकार के मनचलों को सबक सिखाएगी और महिला सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।