Connect with us

Faridabad NCR

ऑक्सीजन सिलेंडर से बचाव से बचाव चाहे तो करें पौधा पोषण : प. टेकचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डा.तेजपाल शर्मा ने पुर्व विधायक प. टेकचंद शर्मा, माता प्रकाशवती पोती यशवी शर्मा व युवा पीढ़ी के सानिध्य में व्यायामशाला में सैंकड़ों पौधे रोप कर मनाया जन्मदिन इस अवसर पर जसवंत सिंह पंवार, राधारमण बोहरे, सुंदर शास्त्री जी भी रहे मौजूद पिछले दो साल से पार्क विकसित करने का चल रहा है कार्यक्रम।

टेकचंद शर्मा जी ने युवाओं को अधिक से अधिक व्रक्षारोपण का दिया संदेश, बोले महामारियों में वृक्ष हमारे देवता का रूप धारण कर हमे सांस उपलब्ध कराते हैं। अगर हम अधिक पौधे लगाए तो जीवन में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
डा तेजपाल शर्मा ने विद्यायक वी ग्रामीणों को दिया युवाओं के सहयोग से पार्क और पेड़ो को संवारने और पार्क। को मॉडल ओक्सीजन पार्क में विकसित करने का भरोसा।
इस अवसर पर नंदकिशोरशर्मा, यादेष ठौंडा, सतपाल शर्मा, श्रीदेव नंबरदार, पुर्व सरपंच संजय शर्मा, पुर्व सरपंच विजयपाल, करण सिंह, दीपक शर्मा, मुकेश मास्टर, ताराचंदकौशिक, देवानंद कौशिक, नितिनपाल कौशिक, रविदत्त शर्मा, केसर पहलवान, मनीष कौशिक, देवेन्द्र शर्मा, दुष्यंतकौशिक, इंद्रजीत कौशिक

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com