Faridabad NCR
प्रदूषण नामक शैतान को मारना है तो हर त्योहार पर एक पौधा जरूर लगाएं : जसवंत पवार
इस मौके पर सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि पूरा एनसीआर जिस तरीके से गैस चैंबर बन चुका है। यहां पर सांस लेना भी भारी है और कभी बल्लभगढ़ शहर तो कभी फरीदाबाद पोलूशन के मामले में कभी नंबर वन और कभी नंबर दो पर आ रहा है तो यह सोचने वाला और गंभीर विषय है और इसका सिर्फ एक ही समाधान है। कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाए और हम सब मिलकर ही इस पोलूशन नामक खतरनाक महामारी बीमारी से लड़ सकते हैं। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। आने वाले भविष्य को हम कैसी वायु देंगे यह हम पर निर्भर करता है। इसलिए हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसे वृक्ष बनाएं सांसे हो रही कम आओ पौधे लगाए हम।