Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नूंह गांधी पार्क में नूह विधायक सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद के अनुज व पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद और पुनहाना विधायक पूर्व मंत्री चौधरी मोहम्मद इल्यास की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी ने किसान अधिकार दिवस का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की। बता दें कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस व पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर किसान अधिकार दिवस मना रही है।
पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इल्यास व पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि देश की प्रथम व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी, जिन्होंने हरित क्रांति, दूध क्रांति के सपने को साकार किया और किसानों को विकसित करने का हर संभव प्रयास किया, देश के लिए उन्होंने जीवन भी दिया और जान भी वहीं देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने अलग अलग रियासतों को जोड़ने का काम किया, आरएसएस जैसे संगठनों पर बैन लगाया और देश की एकता के लिए काम थे, दोनों को मेवात आज याद करता है और सलाम करता है।
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने इलाक़े के किसानों को संबोधित करते हुए कहा किसान के संघर्ष में कांग्रेस पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेता साथ खड़े हैं, जब तक तीन नए कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते कांग्रेस संघर्ष करेगी। कांग्रेस शासित प्रदेशों जैसे पंजाब व छत्तीसगढ़ में किसानों को इन काले कानून से बचाने के लिए कानून पास कर दिया गया है, हरियाणा में भी सरकार बनने पर नए कानून बना दिए जाएंगे।
महताब अहमद ने कहा कि बीजेपी किसान को बर्बाद करके पूंजीपतियों का ग़ुलाम बनाना चाहती है जिसे कांग्रेस होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि उनके विधायक चौधरी आफताब अहमद लगातार मेवात के किसानों के हकों के लिए लड़ रहे हैं, पानी के लिए आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं, पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इल्यास भी किसान के साथ खड़े होकर आवाज उठा रहे हैं।
पुनहाना विधायक पूर्व मंत्री चौधरी मोहम्मद इल्यास ने बीजेपी प्रदेश सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास विकास व लोगों की भलाई का तो कोई एजेंडा है नहीं बल्कि समाज में नफ़रत और झूठ फैलाने का काम कर रही है। गोदी मीडिया पर भी चौधरी मोहम्मद इलियास खुलकर बरसे और कहा कि मेवात की छवि को ख़राब किया जा रहा है और झूठ और नफ़रत परोशी जा रही है। चौधरी मोहम्मद इल्यास ने कहा कि नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद हमेशा सच के साथ रहते हैं, बुराई करने वालों से वो कोसों दूर रहते हैं वो चाहे रिश्तेदार हों या कोई अंजान।
विधायक व पूर्व मंत्री चौधरी मोहम्मद इल्यास ने कहा नूंह के पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन बीजेपी सरकार से मिलकर किसानों के पानी को रूकवाने की साज़िश रच रहे हैं जो शर्मनाक है लेकिन मेवात के तीनों विधायक किसान मजदूर गरीब के साथ खड़े हैं और इलाक़े के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
इल्यास मोहम्मद व महताब अहमद ने बल्लबगढ़ कांड की घोर निन्दा करते हुए पीड़ित को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा की मांग की। दोनों नेताओं ने बीजेपी और बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा व हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल से बदसलूकी करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बीजेपी गंदी व ओछि राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, कोई भी जिला हरियाणा में ऐसा नहीं बचा है जहां कानून व्यवस्था दम ना तोड़ रही हो। अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए बीजेपी नेता गलत हरकत कर रहे हैं और छोटी राजनीति कर रहे हैं।
दोनों नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से जातिसूचक गलत भाषा व दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।