Faridabad NCR
समाजसेवी संस्था, पुलिस व पत्रकारों की भी हो तत्काल कोरोना जांच : भाटिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि जरूरतमंद एवं भूखे लोगों तक खाना पहुंचाने वाली संस्था के सदस्यों की भी कोरोना जांच होनी चाहिए। श्री भाटिया ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक खाना व सामग्री पहुंचाने के पुनीत कार्य में हजारों लोग लगे हुए हैं। इसी प्रकार पुलिस एवं पत्रकार भी अपनी अपनी डयूटी दे रहे हैं। इन सभी को कोरोना की इस बीमारी के मद्देनजर अपना काम करना जरूरी भी है। पंरतु प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को इनका भी ध्यान रखना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि अपना महत्वपूर्ण कार्य करते समय इनमें से किसी को कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी हो जाए। पता ना चलने की वजह से यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। यदि समय रहते जांच हो तो संभवतय: कोई भी बड़ा संकट आसानी से टल सकता है। श्री भाटिया ने कहा कि अभी तक प्रशासन या फिर स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। इसलिए वह समय रहते प्रशासन से अपील करते हैं कि वह समाजसेवी संस्था, पत्रकार, पुलिस, सरकारी कर्मचारी या फिर कोई भी एजेंसी के सदस्य हों, जो कोरोना की डयूटी में सेवारत हैं। उन सभी के लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष कैं प लगाकर जांच अभियान चलाना चाहिए। उनके हिसाब से ये अति महत्वपूर्ण और विशेष कार्य है, जिसमें प्रशासन को किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए।