Faridabad NCR
लाडो लक्ष्मी योजना लागू करना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सराहनीय निर्णय : प्रवीण बत्रा जोशी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 अगस्त। फरीदाबाद नगर निगम महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने फरीदाबाद भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर प्रेसवार्ता कर बिहार में कांग्रेस की रैली में मोदी जी की माँ के अपमान वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गाँधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी को लेकर जिस तरह की अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया, वह भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे शर्मनाक अध्याय है। मोदी जी परिवारवाद, जातिवाद, नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार के विरोधी हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश की तरक्की कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आ रही है । इससे इंडी और कांग्रेस गठबंधन के नेता परेशान हैं। वे प्रधानमंत्री और उनके परिवार का हमेशा अपमान करते हैं। प्रधानमंत्री और उनकी माता के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग बिहार के जिस धरा पर किया गया वह माता सीता की जन्मभूमि है। कांग्रेस की सभा में कांग्रेस के नेताओं द्वारा मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता जी के लिए अपशब्द कहे जाना यह कांग्रेस की मानसिकता और उनके नैतिक स्तर को दर्शाता है। माँ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारतीय संस्कृति नहीं है, कोई भी देशवासी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गाँधी द्वारा भारतीय परम्पराओं और सनातन धर्म का अपमान करना उनका राजनैतिक एजेंडा रहा है। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष सीमा भरद्वाज, महिला मोर्चा अध्यक्ष राजबाला सरधाना, मनोनीत पार्षद प्रियंका बिष्ट, अरुणिमा सिंह, शौभाग्य लक्ष्मी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, कार्यालय मंत्री राज मदान, जिला प्रवक्ता आभाष अग्रवाल व अन्य महिला कार्यकर्त्ता उपस्थित रहीं।
श्रीमती जोशी ने सवाल उठाया कि यह सब राहुल गांधी की मौजूदगी में हुआ, फिर भी उन्होंने चुप्पी साध ली। राहुल गाँधी को सार्वजानिक रूप से माफी मांगनी होगी । अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते, जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इतने निम्न स्तर की गिरी हुई भाषा कभी स्वीकार्य नहीं हो सकती। श्रीमती जोशी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की इस तरह की ओछी राजनीति को नकारें और ऐसे नेताओं को सबक सिखाएं जो समाज में नफरत का जहर घोलते हैं।
ज़रूरतमंद महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाएगी, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना: प्रवीण बत्रा जोशी
दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना पर फरीदाबाद की महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना लागू करना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सराहनीय निर्णय है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा किया है। लाडो लक्ष्मी योजना ज़रूरतमंद महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाएगी। इससे गरीब परिवारों की महिलाओं को सीधा लाभ होगा। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं के जीवन उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से लड़ो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ होगा और इस दिन हरियाणा की 23 वर्ष आयु या उससे अधिक आयु की विवाहित और अविवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। देश में इस तरह की यह महिलाओं के लिए पहली योजना है जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पहले चरण में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। एक परिवार की कई बहनें भी इसका लाभ ले सकती हैं अगर इनकम 1 लाख से कम है। श्रीमती जोशी ने कहा कि नायब सैनी सरकार ने फिलहाल 5 हजार करोड़ रुपये के करीब बजट रखा है जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला का या विवाहित महिला के पति का हरियाणा में पिछले 15 साल से मूल निवासी होना जरूरी है।