Chandigarh
हरियाणा के शहरों में स्वच्छ भारत मिशन को लागू करना हमारा मोटो : विपुल गोयल

Chandigarh Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 9 अप्रैल। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को हरियाणा के शहरों में सही मायने में लागू करना उनका मोटो है। इसके लिए नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में घर – घर से ठोस कचरा उठाने में लगी कंपनियों को कार्य करने के लिए बेहतर से बेहतर वातावरण प्रदान करवाया जाएगा।
श्री गोयल आज देशभर से बुलाई गई ठोस कचरा प्रबंधन कार्य करने वाली कंपनियों की चंडीगढ़ में आयोजित बैठक संबोधित कर रहे थे। बैठक में गोवा, मुंबई, नासिक, पुणे, चेन्नई, दिल्ली नगर निगमों में कचरा प्रबंधन के कार्यों में लगी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया और हरियाणा में काम करने की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने अच्छे सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि कंपनियों द्वारा दिए गए सुझावों को आगामी तीन दिनों के अंदर -अंदर समेकित कर शीघ्र ही अगली बैठक बुलाई जाएगी और टेंडर प्रक्रिया भी जल्द की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा के 22 जिलों में 11 नगर निगम, 23 नगर परिषद तथा 53 नगर पालिकाएं हैं जिनमें अनुमानित शहरी जनसंख्या 1 करोड़ से अधिक है।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, निदेशक श्री पंकज तथा संयुक्त निदेशक श्री कंवर सिंह सहित अन्य अधिकारी व देशभर से बुलाई गई कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।