Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 मार्च। तीन दिवसीय आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो का देर सायं मल्होत्रा सिस्टर्स की शानदार प्रस्तुति के साथ समापन हुआ। इससे पूर्व एमएसएमई के आला अधिकारियों ने उद्योगपतियों से रूबरू होकर सरकार की एमएसएमई सैक्टर के लिए बनाई गई योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी मौजूद रहे। इस मौके पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान, पीजेएस सरना सहित अन्य टीम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए एक्सपो का दौरा करवाया। इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. के इस सार्थक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इससे उद्योगों को लाभ मिलेगा तथा उद्योग एक-दूसरे के साथ जुडक़र अपने उद्योग का विस्तार कर सकते हैं। उन्होंने उद्योगपतियों का भी हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना के 2 वर्ष के बाद अब उद्योग उबरने लगे हैं तथा इसी कड़ी में इस तरह के एक्सपो का आयोजन निश्चित तौर पर उन्हें मदद करेगा। इस मौके पर मल्होत्रा सिस्टर्स ने अपनी प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को मंत्र मुगध कर दिया। वहीं इससे पूर्व आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो में एमएसएमई के चंडीगढ़ व फरीदाबाद के अधिकारी उद्योगपतियों से रूबरू हुए और उन्होंने उद्योगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर एसो. के चेयरमैन पीजेएस सरना व प्रधान प्रमोद राणा ने अधिकारियों का महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एमएसएमई के अधिकारियों ने एक्सपो में उद्योगों के स्टॉल का दौरा भी किया और उन्हें एमएसएमई का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर एमएसएमई के अधिकारी दिगिवजय सिंह,ने कहा कि आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सैक्टर सरकार की प्राथमिकता है ताकि निवेश के साथ-साथ रोजगार भी बढ़े। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के सरकारी की कई लाभकारी योजनाएं हैं और यदि उद्योगपति इन योजनाओं का लाभ लेते हैं तो वे अपने उद्योग को नई राह दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी कई उद्योगपति इन योजनाओं से अनभिज्ञ हैं। जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं कि जिला स्तर पर ही उन्हें एमएसएमई के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ मिल सके। वहीं भूपेंद्र सिंह, एमएसएमई अधिकारी ने कहा कि सरकारी की गु्रप हाउसिंग की तर्ज पर कुछ उद्यमी गु्रप में भी कार्य कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने एमएसएमई के तहत विशेष योजना बनाई है जिसका लाभ उद्योगपति उठा सकते हैं। आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. के चेयरमैन पीजेएस सरना व प्रधान प्रमोद राणा समेत समस्त टीम ने एमएसएमई के अधिकारियों का महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराने पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक्सपो का अनुभव काफी बेहतरीन रहा और उद्योगों को इससे काफी लाभ मिला है।