Faridabad NCR
2016 मे गौशाला से 2 गाय चोरी करने के आरोप मे जमानत पर आने के बाद नही गया अदालत, आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार अदालत में पेश कर भेजा जेल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ करने के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 इंचार्ज जगबीर सिंह की टीम ने गौशाला से गाय चोरी करने वाले मामले में पीओ घोषित किया है। जिसको क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिहं ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम महिपाल उर्फ टूटे है। आरोपी फरीदाबाद के गांव नेकपुर खेडी गुजरान का रहने वाला है। आरोपी ने थाना सेक्टर 58 एरिया में स्थित गौशाला में से वर्ष 2016 में 2 गाय चुराने की वारदात को अनजाम दिया था। जिसका मामला थाना सेक्टर-58 में दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था। आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर था। जो माननीय अदालत में काफी समय से अनुपस्थित चल रहा था। जिसको अदालत द्वारा 17 अगस्त को पीओ घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को नेकपुर गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।