Faridabad NCR
लड़ाई झगड़े के मामले में थाना धौज की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 मार्च को इंदिरा आवास कॉलोनी गांव पाखल फरीदाबाद वासी विजय कुमार ने थाना धौज में दी अपनी शिकातय में बताया कि 15 मार्च को अपने भाई के घर परिवार के साथ जन्मदिन मना रहे थे। शिकायतकर्ता के किसी रिश्तेदार का पडोसी आजाद की स्कूटी पर पैर लग गया, जिस पर आजाद की पत्नी ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। जिसको सुनकर शिकायतकर्ता व उसके परिवार के लोग घर से बाहर आये, आरोपीगण भी घर से बाहर खड़े थे, जिन्होंने शिकायतकर्ता और उसके परिवारजनों पर लाठी और ईट पत्थरों से वार किया, जिससे शिकायतकर्ता और परिवारजनों को गंभीर चोटे आयी। जिसकी शिकायत पर थाना धौज में लड़ाई झगड़ा व गैर-इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करने के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत थाना धौज की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में साजिद, साबिर व कपिल वासी इंदिरा आवास कॉलोनी गांव पाखल के नाम शामिल है, जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।