Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में सरस्वती कॉलोनी, सेहतपुर ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 08 जुलाई को उसके पास एक कॉल आया जिस ने बताया गया कि शिकायतकर्ता पर एक सैक्स रैकेट का केस लगा हुआ है। जिसमें बचाने के लिए उन्होंने उससे पैस की डिमांड की, बदनामी के डर से उसने 1,82,475/-रू ठगों के खाता में भेज दिए। जब उन्होंने लगातार पैसे की मांग की तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश (30) वासी जवाहर नगर, भीलवाडा, असलम खाँन (34) वासी पुलिस लाईन गेट के सामने हाजी मंजिल, भीलवाडा व मनमोहन सिंह (21) वासी कवि नगर, भीलवाडा, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि प्रकाश व मनमोहन खाताधारक है जिनके खाता में क्रमश 30,000/- व 25,500/-रू आये थे वहीं असलम ने प्रकाश का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी प्रकाश ई-मित्र सेंटर चलाता है, असलम भिलवाडा में ऑटो चलाने का काम करता है वहीं मनमोहन कपडों की दुकान पर सेल्समेन का काम करता है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।